नमाज़ पढ़ते किशोर को चाकू मारकर किया घायल

Bulandshahr News
Bulandshahr News: नमाज़ पढ़ते किशोर को चाकू मारकर किया घायल

हायर सेंटर रेफर मामला दर्ज नामजद आरोपी फरार होने में कामयाब

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में एक किशोर को उसी संप्रदाय के दो युवकों ने उस समय चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया जब वह तराबी की नमाज अदा करने मस्जिद गया हुआ था। मामला दर्ज कर पुलिस ने नामजद दोनों आरोपियों को तलाशा लेकिन वो फरार होने में कामयाब रहे। घायल की दशा गंभीर बनी हुई है।

ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद निवासी सुऐव सैफी अपने मामा आबिद अली सैफी के घर ईलना गया हुआ था। मस्जिद में नमाज पढ़ने के दौरान कुछ बच्चों में आपस में कहा सुनी हो गई। लोगों ने बीच-बचाव कर दिया सभी अपने अपने घरों में लौट गए। सुऐब तराबी की नमाज अदा करने मस्जिद में पहुँचा तो दो सगे भाइयों ने उसे पकड़ लिया और चाकू पेट में मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुलंदशहर जिला चिकित्सालय से उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। Bulandshahr News

आबिद सैफी की तहरीर पर पुलिस ने बोबी एवं उसके भाई अमन पुत्र आस मौहम्मद निवासी ग्राम ईलना के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को तलाशा दोनों आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि नामजदों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है जल्द ही दोनों को बंदी बनाकर जेल भेजा जाएगा। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– कण्डेला गांव के प्रधानपति सोनू चौहान को पितृ शोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here