अनूठी पहल: सीडवॉल से वन विभाग द्वारा कराया जा रहा पौधारोपण

Firozabad News
Firozabad News : अनूठी पहल: सीडवॉल से वन विभाग द्वारा कराया जा रहा पौधारोपण

स्थानीय मिट्टी को गीला कर चार-पाँच बीजों को डालकर बनाए जाते हैं गोले

  • वन विभाग ने इस वर्ष कराए थे 6 लाख सीड वॉल तैयार

फ़िरोजाबाद (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। Firozabad News: जनपद के बीहड़ इलाके मे वृक्षारोपण हेतु वन विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है। यमुना नदी के तटीय क्षेत्र मे आने जाने का कोई सुगम रास्ता नही है। नदी की विशाल जल धाराओं के मिट्टी कटान से ऊँचे पहाड़ और गहरी खादरें बन गई है। इन दुर्गम इलाकों मे पैदल पहुंचकर वृक्षारोपण करना असंभव सा है। वन विभाग ने यहाँ वृक्ष उगाने के लिए लाखों सीड़ वॉल फैंकी है। यमुना नदी किनारे हजारों हैक्टेयर का बीहड़ इलाका बर्षा ऋतु मे मिट्टी कटान से जूझता है। अगर इस क्षेत्र मे पर्याप्त संख्या मे वृक्ष हो, तो नदी की जल धाराओं से भू-क्षरण की समस्या को कम किया जा सकता है। Firozabad News

लेकिन आवागमन के रास्ते न होने के कारण वृक्षारोपण संभव नही है। इसके लिए फ़िरोजाबाद वन विभाग ने सीड़ वॉल फैंक कर वृक्षों के बीज अंकुरण का निर्णय लिया है। सीड़ वॉल तकनीक मे एक भाग सड़ा गोबर की खाद मे तीन भाग स्थानीय मिट्टी मिला कर पानी से गीला कर लिया जाता है। फिर स्थानीय प्रजाति के चार-पाँच बीजों को इस मिश्रण मे डाल कर गोले बना लिये जाते है। ये सीड वॉल सूखने पर सख्त हो जाते है। जब इन्हें जमीन पर फैंक दिया जाय तो बारिस के मौसम में नम होकर अंदर रखे बीज अंकुरित होकर पौधे का रुप ले लेते है। प्रभारी निदेशक, सामाजिक वानिकी विकास नायक के अनुसार वन विभाग ने इस वर्ष 6 लाख सीड वॉल तैयार कराये थे। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– CM Flying Raid: कलायत बिजली निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापामारी कर खंगाला रिकॉर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here