डीआरएम जोधपुर एवं बीकानेर निरीक्षण में रहे साथ
North Western Railway: बीकानेर (केशव आचार्य)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने देशनोक रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशन पुनर्विकास परियोजना के तहत किया गया। इस अवसर पर जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, बीकानेर मंडल के डीआरएम आशीष कुमार सहित प्रधान कार्यालय एवं दोनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने 22 मई को प्रस्तावित प्रधानमंत्री कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। Bikaner News
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा
देशनोक स्टेशन का 14.18 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों के लिए आधुनिक और उन्नत सुविधाएं शामिल हैं। महाप्रबंधक ने नवनिर्मित स्टेशन भवन, वेटिंग हॉल, रिटायरिंग रूम, पोर्च आदि का बारीकी से अवलोकन किया। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस नवनिर्मित स्टेशन का लोकार्पण करेंगे।
देशनोक स्टेशन के विकास कार्य एक झलक | Bikaner News
•अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नया स्टेशन भवन
•स्टेशन मार्ग पर पृथक प्रवेश एवं निकास व्यवस्था
•सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यकरण
•दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए पृथक पार्किंग
•यात्रियों के लिए पोर्च सुविधा
•ऊंचे और चौड़े प्रवेश द्वार
•प्लेटफार्मों पर कोच पोजिशन डिस्प्ले बोर्ड
•नया स्टेशन अधीक्षक कार्यालय एवं अतिथि कक्ष
•पुरुष एवं महिला यात्रियों के लिए उन्नत शौचालय
•दिव्यांगजनों हेतु समुचित सुविधाएं
•नए शौचालय ब्लॉक, जल बूथ, प्लेटफॉर्म शेल्टर्स एवं स्पष्ट संकेत चिन्ह
निरीक्षण में उपस्थित अधिकारीगण | Bikaner News
डीआरएम जोधपुर अनुराग त्रिपाठी, डीआरएम बीकानेर आशीष कुमार, उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के विभागाध्यक्षगण, तथा जोधपुर एवं बीकानेर मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, इस दिन बन रहे हैं बारिश के आसार