चीका में कबाड़ की दुकान में लगी आग बुझाने में डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने निभाई अहम भूमिका

Guhla Cheeka News
Guhla Cheeka News: जलती आग में से समान बाहर निकालते हुए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व आग में जलकर खाक हुआ सामान।

रात 2 बजे लगी आग, दमकल कर्मियों के साथ डटे रहे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार

गुहला-चीका (सच कहूँ/रणदीप)। Guhla Cheeka News: गत रात्रि करीब 2 बजे स्थानीय चीका शहर के पिहोवा रोड पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। दुकान मालिक संजू गुप्ता ने फायर ब्रिगेड विभाग के साथ-साथ डेरा सच्चा सौदा के सेवादारो को भी आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलते ही सेवादार मुकेशी इन्सां व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य घटना स्थल पर पहुंच गए। सेवादारों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आग पर काबू पाया। Guhla Cheeka News

जानकारी देते हुए अक्षय इन्सां ने बताया कि शुरूआत में आग बहुत ही विकराल रूप में थी जिसे बुझाना मुश्किल लग रहा था, लेकिन सेवादार हिम्मत के साथ डटे रहे। आग लगने से दुकान में रखा कबाड़ी का लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया।

इस मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों के सहयोग करने पर सेवादारों के साथ-साथ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का भी बहुत धन्यवाद किया।
इस सेवा कार्य में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार मुकेशी इन्सां, अक्षय इन्सां, दीपक इन्सां, हरीश इन्सां, बुद्धराम इन्सां, अमरजीत इन्सां, रामस्वरूप इन्सां, ज्ञान इन्सां, संजू इन्सां, बूटा इन्सां, राहुल इन्सां, सुरेन्द्र इन्सां, राजेन्द्र इन्सां 85 मैंबर ने सहयोग किया। Guhla Cheeka News

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार न होते तो बड़ा नुकसान हो सकता था: दुकान मालिक

दुकान मालिक संजू गुप्ता ने बताया कि आग ऊपर से गुजर रही बिजली की तार टूटने से हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। दुकान में दो सिलेंडर भी रखे थे, जिनको शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अगर सेवादार उन्हें बाहर न निकालते, तो आसपास की दुकानों के साथ-साथ रिहायशी इलाके में भी लोगों की जिंदगी को बड़ा खतरा हो सकता था। Guhla Cheeka News

यह भी पढ़ें:– RBI News: आरबीआई जारी करेगा ये नए नोट, जानकर आप भी हो जाओगे हैरान