Rajasthan Weather Update: श्रीगंगानगर। सावन के पहला सोमवार आज है। सुबह नौ बजे तेज बारिश से श्रीगंगानगर पदमपुर अनुपगढ़ रायसिंहनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गलियां खेत पानी से लबालब हो गए। श्रीगंगानगर की गलियों और मुख्य मार्गों पर पानी भर गया। पानी भरने से यातायात ठप्प हो गया। सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें नजर आने लगी। कई वाहन पानी मेे बंद हो गए। पानी निकासी ने प्रशासन की पोल खोल दी। बाजार में पानी भर जाने से दुकानें नहीं खुल पाई। काम पर पहुंचने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानदार पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। शहर के सभी मुख्य मार्ग पानी से लबालब है। जिला कलक्टर पानी निकासी देखने के लिए शहर की विजिट कर रही है। Rajasthan Weather
Sawan 2025: सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़े भक्त