सब्जी मंडी के नजदीक खड़ी बाइक चोरी

Kairana
Kairana: तहसील परिसर से वादकारी की बाइक चोरी

हनुमानगढ़। जंक्शन सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए आए युवक की बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार नीरज (22) पुत्र पवन कुमार भाट निवासी वार्ड 12, भट्ठा कॉलोनी, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह जंक्शन बाजार में सब्जी की रेहड़ी लगाता है। तीन जुलाई की सुबह करीब 7.30 बजे वह अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसटी 0103 पर सवार होकर जंक्शन सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए गया। बाइक खोसा कॉम्पलेक्स के नजदीक कौरसिंह के मकान की साइड में खड़ी कर सब्जी मंडी में सब्जी लेने के लिए चला गया। पीछे से कोई अज्ञात व्यक्ति बाइक चोरी कर ले गया। उसने सुबह करीब 8.15 बजे बाइक संभाली तो बाइक गायब थी। चोरी हुई बाइक एवं चोरी करने वाली की तलाश एवं पूछताछ की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

परचून की दुकान बंद कर घर लौट रहे महिला के साथ हुई लूट

हनुमानगढ़। रात्रि को परचून की दुकान बंद कर घर लौट रहे महिला के साथ रास्ते में लूट की वारदात हो गई। तीन नकाबपोश लोगों ने महिला को धक्का देकर उसके कानों में पहनी सोने की बालियां छीन ली। साथ ही थैले में रखी बिक्री राशि निकाल ली और फरार हो गए। धक्का-मुक्की के दौरान एक नकाबपोश के मुंह पर बांधा कपड़ा खुल गया। महिला ने उसे पहचान लिया। इस संबंध में संगरिया पुलिस थाना में एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। कोर्ट से प्राप्त इस्तगासा के आधार पर दर्ज हुए मुकदमे में सुन्दर देवी (66) पत्नी ओमप्रकाश कुम्हार निवासी वार्ड एक, गांव हरिपुरा पीएस संगरिया ने बताया कि उसकी परचून की दुकान हरिपुरा बस स्टैंड पर स्थित है। वह 14 मई की रात्रि करीब 8.30 बजे दुकान बंद कर घर लौट रही थी।

तीन नकाबपोश लोगों ने कानों में पहनी सोने की बालियां छीनी, बिक्री राशि भी लूटकर हुए फरार

रास्ते में तीन अज्ञात व्यक्ति मिले। इनके मुंह पर कपड़े बांधे हुए थे। जब वह वाटर वर्क्स की डिग्गी के पास पहुंची तो तीनों व्यक्तियों ने उसे धक्का मारकर गिरा दिया और उसके कानों में पहनी हुई सोने की बालियां छीन ली। उसके पास मौजूद थैले में से बिक्री के पांच हजार रुपए निकाल लिए। इसी दौरान उसने एक आदमी के मुंह का कपड़ा पकड़कर उतारा तो वह युवक उसी के गांव का गुरप्यास सिंह पुत्र गुरजंट सिंह नाई था। जब उसने शोर मचाया तो तीनों जने वहां से भाग गए। सुन्दर देवी के अनुसार यह लोग नशेड़ी व बदमाश किस्म के व्यक्ति हैं और आए दिन लूट-खसोट करते रहते हैं। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गुरप्यास सिंह व दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई किशोर सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News