जनपद न्यायालय में वकालत करने वाले दो अधिवक्ताओं ने कोतवाली पुलिस को दिए अलग-अलग शिकायती-पत्र
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जनपद न्यायालय में वकालत करने वाले दो अधिवक्ताओं ने कोतवाली कैराना में अलग-अलग शिकायती-पत्र दिए है। उन्होंने कैराना सांसद इकरा हसन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी योगेंद्र राणा के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की मांग की है। Kairana News
जनपद न्यायालय शामली एट कैराना में वकालत करने वाले अधिवक्ता मनीष कौशिक व शफकत खान ने कैराना कोतवाली पुलिस को दो अलग-अलग शिकायती-पत्र दिए है। बताया कि मुरादाबाद के योगेंद्र राणा नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय, लज्जाजनक व अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए शर्मनाक टिप्पणी की है। आरोपी स्वयं को करणी सेना का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कहता है। महिला जनप्रतिनिधि के विरुद्ध उक्त योगेंद्र राणा की टिप्पणी से आमजन में भी आक्रोश व्याप्त है। Kairana News
आरोपी के द्वारा सार्वजनिक रूप से महिला जनप्रतिनिधि के सम्मान, सामाजिक सौहार्द व मर्यादा को ठेस पहुंचाई है। ऐसे में उक्त आरोपी के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करके सख्त कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। शिकायती-पत्र में आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट बंद किये जाने की भी मांग की गई है। वहीं, कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि मामले के सम्बंध में जनपद मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज हो चुका है। इस सम्बंध में शिकायतकर्ताओं को अवगत करा दिया गया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Earthquakes: सावधान, भूकंप के लगभग 30 झटके… और फिर सुनामी की चेतावनी, भारत के इस दोस्त पर कुदरत का कहर