हमसे जुड़े

Follow us

19.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी विधायक नाहिद ...

    विधायक नाहिद हसन के समर्थक सभासद की वार्ड सभासद से गाली-गलौच

    Kairana News
    Kairana News: विधायक नाहिद हसन के समर्थक सभासद की वार्ड सभासद से गाली-गलौच

    गाली-गलौच की ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल, फेसबुक पेज पर धरना-प्रदर्शन सम्बन्धी बयान देने से बौखलाया आरोपी सभासद

    • पीड़ित सभासद ने आरोपी सभासद से बताया जान का खतरा, पुलिस-प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। कैराना में समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन के समर्थक सभासद ने वार्ड संख्या-23 के सभासद वसीम अंसारी को गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। मामले की ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रही है। पीड़ित सभासद ने आरोपी से जान का खतरा बताते हुए पुलिस-प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें कॉलर द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ में जमकर गाली-गलौच की जा रही है।

    ऑडियो में कॉलर के द्वारा जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। गाली-गलौच करने वाला व्यक्ति नगरपालिका के वार्ड संख्या-21 का सभासद बताया जा रहा है। वहीं, जिसके साथ में गाली-गलौच की गई है वह भी वार्ड संख्या-23 का सभासद वसीम अंसारी है। गाली-गलौच करने वाला आरोपी सभासद समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन का समर्थक बताया जा रहा है। आरोपी व्यक्ति काफी दबंग बताया जाता है। सभासद वसीम अंसारी द्वारा हाल ही में समाप्त हुए सभासदों के धरने के सम्बंध में फेसबुक पर बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें गाली-गलौच की गई है। हालांकि 3:23 मिनट के ऑडियो में दूसरी ओर से भी प्रतिक्रिया में गाली-गलौच की गई है।

    उधर, वार्ड संख्या-23 के सभासद वसीम अंसारी का कहना है कि फेसबुक पेज पर धरना समाप्ति सम्बन्धी बयान देने पर उन्हें गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी को समाजवादी पार्टी के स्थानीय विधायक और सांसद का संरक्षण प्राप्त है। आरोपी दबंग किस्म का है। घर से बाहर जाने पर आरोपी द्वारा उसपर जानलेवा हमले किये जाने की आशंका है, जिस कारण भय के चलते वह घर से भी निकल पा रहा है। वह मामले पर संज्ञान लेकर पुलिस-प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही व सुरक्षा प्रदान करने की मांग करते है। वहीं, आरोपी सभासद ने भी गाली-गलौच की बात कहते हुए मामले के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर देने की बात कही है।

    भूख हड़ताल के दौरान बिगड़ी थी हालत, विधायक ने जाना था हाल

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल ऑडियो में नगरपालिका के वार्ड संख्या-23 के निर्वाचित सभासद के साथ में गाली-गलौच करने वाला आरोपी भी वार्ड संख्या-21 का सभासद बताया गया है। विगत दिनों नगरपालिका प्रांगण में नपा चेयरमैन के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन के दौरान इस सभासद ने भूख हड़ताल शुरू की थी, जिस पर हालत बिगड़ने पर सभासद को शामली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

    समाजवादी पार्टी के विधायक चौधरी नाहिद हसन ने अस्पताल में पहुंचकर सभासद का हाल-चाल जाना था, जिसकी तस्वीरें भी सभासद ने अपने फेसबुक पेज पर अपलोड की थी। गाली-गलौच का आरोपी सभासद सपा विधायक का कट्टर समर्थक बताया गया है।

    यह भी पढ़ें:– ED Raids: गुरुग्राम में तीन स्थानों पर ईडी के छापे