Rekha Gupta latest announcements: आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, हाथों में उठाया झाड़ू और फिर…!

Rekha Gupta News

Rekha Gupta latest announcements: नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में स्वच्छता की दिशा में एक अहम पहल करते हुए शुक्रवार को ‘कूड़े से आज़ादी अभियान’ की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ कश्मीरी गेट आईएसबीटी परिसर से हुआ, जहाँ मुख्यमंत्री ने स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। यह अभियान आगामी एक माह तक राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा। Rekha Gupta News

स्वच्छता ही सेवा- मुख्यमंत्री ने की स्वयंसेवा की मिसाल

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने न केवल सफाई अभियान में सक्रिय भागीदारी की, बल्कि परिसर की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय की दयनीय दशा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा- “जहाँ अधिकारी काम कर रहे हैं, वहाँ छत से पानी टपक रहा है और उनके बैठने की व्यवस्था भी अत्यंत असुविधाजनक है। ऐसे में कार्य की गुणवत्ता की अपेक्षा करना भी अनुचित है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अब समय आ गया है कि दिल्ली में सभी विभागों के लिए एक आधुनिक सचिवालय भवन स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा — “पूर्ववर्ती सरकारें केवल अपने आरामदायक भवनों के निर्माण में लगी रहीं, लेकिन कर्मचारियों के लिए न्यूनतम सुविधाओं की भी उपेक्षा की गई। हमारी सरकार अब एक ऐसा सचिवालय बनाएगी जहाँ सभी विभागों के लिए बेहतर वर्कस्टेशन उपलब्ध हों और कार्यस्थल का वातावरण सम्मानजनक हो।” रेखा गुप्ता ने बताया कि नए सचिवालय के लिए स्थान की पहचान की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी गई है।

कर्मचारियों की सुविधा और सम्मान सर्वोपरि | Rekha Gupta News

मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं अपने कर्मचारियों को ऐसी अव्यवस्थित और अपमानजनक परिस्थितियों में नहीं छोड़ सकती। अब दिल्ली को न केवल कूड़े से, बल्कि अव्यवस्था से भी आज़ादी दिलाने का समय आ गया है।” उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सरकार साफ-सफाई के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यस्थलों की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देगी।

मुख्यमंत्री ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा- “बड़े बदलाव की शुरुआत अपने घर से ही होती है। महिला एवं बाल विकास विभाग से दिल्ली को कूड़े से मुक्त बनाने की दिशा में अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया है।”

मुख्य बातें संक्षेप में | Rekha Gupta News

‘कूड़े से आज़ादी अभियान’ की शुरुआत कश्मीरी गेट आईएसबीटी से

मुख्यमंत्री ने खुद झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

कार्यालयों की दुर्दशा पर जताई नाराजगी

सभी विभागों के लिए एक नया, आधुनिक सचिवालय बनाने की घोषणा

कर्मचारियों को बेहतर कार्य वातावरण देने की प्रतिबद्धता

अभियान आगामी एक माह तक चलेगा

ED raid Khanpur: दिल्ली में ईडी की बड़ी कार्रवाई, खानपुर इलाके में 3 ठिकानों पर की छापेमारी