Patiala Fire: भीषण आग में फरिश्ते बनकर पहुँचे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु

Patiala Fire News
Patiala Fire: भीषण आग में फरिश्ते बनकर पहुँचे डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने बचाई चार लोगों की जान

पातड़ां,पटियाला (दुर्गा सिंगला/ भूषण सिंगला)। पंजाब में पटियाला जिले के पातड़ां में कूकर बनाने वाली सिंगला मेटल इंडस्ट्रीज की यूनिट नंबर दो में मंगलवार सुबह करीब दस बजे अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ों सेवादार मौके पर पहुंचे और वहां चारों ओर फैली आग पर काबू पाया। वहीं चार अनमोल जिंदगियों को सुरक्षित बचाया। इस दौरान सेवादारों ने आग के बीच से चार गैस सिलेंडर भी निकाले, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। Patiala Fire News

जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह हमझड़ी बाइपास पर स्थित कूकर निर्माण फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्टरी में मौजूद बड़ी संख्या में मौजूद मजदूरों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुँचे घग्गा, पातड़ां और शुतराना से पहुंचे डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सैकड़ों सेवादारों ने जेसीबी की सहायता से फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर रास्ता बनाया और अंदर प्रवेश कर फायर ब्रिगेड कर्मियों और पंजाब पुलिस के जवानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

समाज में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे कार्य अत्यंत प्रशंसनीय: शहरवासी

हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि एक महिला को गंभीर रूप से घायल होने के कारण राजिंद्रा अस्पताल, पटियाला में रेफर कर दिया गया। तीन मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। इस दौरान पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पहुँचे लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश बंसल ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शहर में बीते समय में हुई आग की घटनाओं के दौरान डेरा श्रद्धालुओं ने आग बुझाने में आम लोगों की मदद की है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है। Patiala Fire News

शहर के गणमान्य व्यक्तियों जोगिंदर सिंगला, तरसेम बंसल, जसपाल सिंगला, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोनी झलूर, उद्योगपति दीवान चंद और अन्य ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि धन्य हैं ये डेरा प्रेमी और धन्य हैं इनके गुरु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, जिनकी शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु निरंतर समाज के लिए हर नेक कार्य में अग्रणी रहकर मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और नि:स्वार्थ भाव से सेवा करते हैं। Patiala Fire News

Breaking News Delhi CM: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर किया एक शख्स ने हमला