सेल्समैन पर कम पेट्रोल देने का आरोप, हंगामा

Kairana News
Kairana News: सेल्समैन पर कम पेट्रोल देने का आरोप, हंगामा

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: Kairana Newsशाम बाइक सवार एक युवक कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर अंडरपास के निकट स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा। जहां पर उसने सेल्समैन से बाइक में पेट्रोल डालने को कहा, जिस पर सेल्समैन ने बाइक में पेट्रोल भर दिया। Kairana News

युवक को बाइक में कम पेट्रोल डाले जाने का शक हुआ, जिस पर उसने डाले गए पेट्रोल को बाइक से निकालकर मापने को कहा बताया गया है कि सेल्समैन ने घालमेल करते हुए युवक द्वारा बाइक से निकालकर दिए गए पेट्रोल को मापक में पहले से ही रखे पेट्रोल में मिला दिया, जिससे युवक ने सेल्समैन पर गड़बड़ करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप पर हंगामा होता देख मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। तेल भरवाने गए लोगो के अलावा राहगीर भी पेट्रोल पंप पर इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलने पर कस्बे की इमाम गेटचौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे युवक को समझा-बुझाकर वहां से भेज दिया। Kairana News