हरियाणा से मादक पदार्थ तस्करी में मामले में वांछित चल रहा था भूरा से पकड़ा गया युवक
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले से नारकोटिक्स विभाग की टीम गांव भूरा से एक युवक को उठाकर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा कि युवक मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। युवक गांव के प्रधान पद का संभावित दावेदार बताया जा रहा है। Kairana News
गुरुवार को हरियाणा के जनपद यमुनानगर जिले से नारकोटिक्स विभाग की चार सदस्यीय टीम एसआई सतपाल सिंह के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची। जहां पर टीम ने आमद दर्ज कराकर स्थानीय पुलिस के साथ में क्षेत्र के गांव भूरा में एक मकान पर छापेमार कार्यवाही की। टीम यहां से एक युवक को उठाकर अपने साथ में ले गई। बताया गया है कि टीम द्वारा ले जाया गया युवक मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित चल रहा था। Kairana News
पकड़े गए युवक का नाम मुंशाद बताया गया है। युवक गांव के प्रधान पद का दावेदार बताया जा रहा है, जिसके गांव की गलियों में पंपलेट चिपके हुए है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने बताया कि यमुनानगर से आई नारकोटिक्स विभाग की टीम गांव भूरा से मादक पदार्थों की तस्करी में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करके ले गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– झाड़खेड़ी के जंगल में नलकूपों पर अज्ञात चोरों का धावा