एमएसजी महापरोपकार दिवस पर नाम चर्चा का आयोजन

Mirapur News
Mirapur News: एमएसजी महापरोपकार दिवस पर नाम चर्चा का आयोजन

मीरापुर (सच कहूँ न्यूज़)। Mirapur News: मीरापुर ब्लॉक की साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा के पावन गुरु गद्दीनशीनी दिवस के उपलक्ष में पावन एमएसजी महापरोपकार दिवस पर नाम चर्चा का आयोजन किया। इस अवसर पर साध संगत ने एक-दूसरे को महापरोपकार दिवस की बधाई दी। आयोजन जलालपुर नीला गांव स्थित राजपाल इन्सा के आवास पर संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के क्षेत्रों और दूर-दराज से सैकड़ों की संख्या में संगत शामिल हुई। Mirapur News

नाम चर्चा का संचालन सुरेंद्र इन्सा ने किया। कविराज भाइयों ने भजन प्रस्तुत कर साध संगत को भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। भजनों की मधुर स्वर लहरियों पर उपस्थित संगत झूम उठी। इसके बाद मास्टर सुभाष इन्सा ने पवित्र ग्रंथ से अनमोल वचन पढ़कर साध संगत को सुनाए। उन्होंने कहा कि हमें पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सा के वचनों पर दृढ़ रहकर अमल करना चाहिए और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए समाज में सेवा, दया और करुणा के फूल खिलाने चाहिए। Mirapur News

इस मौके पर नरेश इन्सा, अरविंद इन्सा, विजेंद्र इन्सा, राजपाल इन्सा, चंद्रपाल इन्सा, स्वराज सिंह इन्सा सहित बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही। पूरा माहौल श्रद्धा, भक्ति और उत्साह से गूंज उठा।

यह भी पढ़ें:– Rajasthan-Haryana Railway: बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रैन लिखेगी तेज व आरामदायक सफर का नया अध्याय, जुड़ेंगे हरियाणा के प्रमुख शहर