Madhya Pradesh Crime: एमपी में दिल दहला देने वाली खौफनाक घटना : माँ के सामने 5 साल के बच्चे के साथ दरिंदगी

Bihar Crime News
Sanketik photo

भीड़ ने आरोपी को दे ऐसी सजा, हो गई उसकी भी मौत

धार ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 26 सितम्बर को एक अज्ञात युवक ने पाँच वर्षीय बालक विकास की उसकी माता के सामने ही निर्ममता से हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ था।पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। Madhya Pradesh Crime News

घटना के समय बच्चे की माँ ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन हमलावर ने उस पर भी हमला किया, जिससे वह घायल हो गई और गहरे आघात में चली गई। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुँच गए और आरोपी को काबू में कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान | Madhya Pradesh Crime News

ग्रामीणों के अनुसार, 25 वर्षीय युवक महेश मोटरसाइकिल पर आकर अचानक कालू सिंह के घर में घुस गया। वह परिवार के लिए पूर्णत: अपरिचित था। घर में रखे धारदार औज़ार को उठाकर उसने मासूम पर हमला कर दिया। वार इतने तीव्र और क्रूर थे कि बच्चा मौके पर ही दम तोड़ गया।

एसपी अवस्थी ने घटना को “अत्यंत हृदयविदारक” बताया और कहा कि आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जाँच में यह भी सामने आया कि आरोपी महेश, अलीराजपुर जिले के जोबट बागड़ी क्षेत्र का निवासी था और पिछले कुछ दिनों से घर से लापता था। परिजनों का कहना है कि वह मानसिक अस्थिरता से पीड़ित था। घटना से एक घंटे पहले ही उसने पास की एक दुकान से सामान चोरी करने का प्रयास किया था। Madhya Pradesh Crime News

Bahraich Wolves Terror: बहराइच में भेड़ियों का आतंक, रातभर पहरा देकर महिलाएँ संभाल रहीं सुरक्षा का म…