6 स्वर्ण, 5 रजत और 3 कांस्य पदक पर कब्जा
District Level Roller Skating Competition: हनुमानगढ़। आरएसएफआई (भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ) से संबद्ध जिला इकाई की ओर से जंक्शन स्थित लिटिल फ्लॉवर कॉन्वेंट स्कूल के स्केटिंग ट्रैक पर आयोजित करवाई गई जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता (बालक-बालिका) में विभिन्न स्कूलों के लगभग 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में उत्तम पब्लिक स्कूल के स्केटिंग खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम जिला स्तर पर रोशन किया। 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में युवराज ने दो स्वर्ण पदक, 12 से 15 आयु वर्ग में कनिका ने दो स्वर्ण पदक, 15 से 18 आयु वर्ग में अर्शदीप कौर ने दो स्वर्ण पदक जीते। Hanumangarh News
8 खिलाड़ी उदयपुर में होने वाली प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की ओर से प्रतिभाग करेंगे
इसी प्रकार 15 से 18 आयु वर्ग में बालक वर्ग में मंदीप ने दो रजत पदक, हर्षित ने 12 से 15 आयु वर्ग में दो रजत पदक, 10 से 12 आयु वर्ग में विहान ने दो कांस्य पदक, 12 से 15 आयु वर्ग में सोफिया ने एक रजत पदक एवं 12 से 15 ही आयु वर्ग में बालक वर्ग में सूर्यांश ने एक कांस्य पदक जीत कर प्रतियोगिता में अपना दबदबा बनाए रखा। उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उत्तम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ी उदयपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की ओर से प्रतिभाग करेंगे।
विद्यालय के स्केटिंग खिलाड़ियों की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर निदेशक कविंद्र सिंह राठौड़ व प्राचार्य विवेकराज ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर बधाई दी व शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय में स्केटिंग का प्रशिक्षण देने वाले स्केटिंग कोच सोनू सूर्यवंशी को भी बच्चों की इस जीत पर बधाई दी और भविष्य में भी इस प्रकार खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की ओर से विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आशा जताई। Hanumangarh News