यूरोप में बड़ी तादात में साध-संगत ने पावन एमएसजी भंडारे में की शिरकत

Europe News
यूरोप में बड़ी तादात में साध-संगत ने पावन एमएसजी भंडारे में की शिरकत

माल्टा में धूमधाम से मनाया गया पावन एमएसजी भंडारा

134th MSG Bhandara: वेलेटा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के 134वें पवित्र अवतार माह का शुभ भंडारा यूरोप की साध-संगत की ओर से 2 नवंबर को माल्टा में धूमधाम से मनाया गया। माल्टा में आयोजित पावन एमएसजी अवतार माह के शुभ भंडारे के अवसर पर माल्टा, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, स्वीडन, ऑस्ट्रिया, हंगरी, रोमानिया, फ्रांस, जर्मनी और इंग्लैंड की साध-संगत ने बड़ी तादाद में शिरकत की। Europe News

भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह रहा। भंडारे में पहुंची ज्यादातर साध-संगत ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की वर्दी पहनी हुई थी। इस मौके पर साध-संगत ने ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ के पवित्र नारे के साथ पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पूजनीय बेपरवाह सांईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार दिवस की बधाई दी। Europe News