कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव मन्नामाजरा निवासी एक व्यक्ति ने एसपी शामली के आदेश पर कैराना कचहरी में वकालत करने वाले एक पुरुष व महिला अधिवक्ता समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके उसकी कृषि भूमि हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है।
क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी वसीम ने एसपी शामली के आदेश पर कोतवाली कैराना पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी कृषि भूमि गांव कण्डेला के रकबे में स्थित है। उसने उक्त कृषि भूमि को 16 लाख रुपये में 18 माह के लिए गिरवी रखकर मनदीप शर्मा निवासी ग्राम जलमाना जनपद पानीपत हरियाणा के नाम 08 अगस्त 2024 को बैनामा कर दिया था। उक्त मनदीप शर्मा ने उसे पांच लाख रुपये देकर शेष धनराशि एक सप्ताह में देने की बात कही थी, लेकिन मनदीप शर्मा उसे तयशुदा पैसे नही दे सका। Kairana News
कहने लगा कि किसी और व्यक्ति से जमीन की बात कर लो, मैं उसके नाम बैनामा ट्रांसफर कर दूंगा। उक्त मनदीप शर्मा ने कहा कि गांव बुच्चाखेड़ी निवासी एक वकील उसका परिचित है, जो जमीन गिरवी रखकर पैसे देता है। मैं तुम्हे उससे पैसे दिलवाकर बैनामा उसके नाम ट्रांसफर कर दूंगा, लेकिन उसने उक्त वकील पर एतबार न होने की बात कही। वसीम का आरोप है कि मनदीप शर्मा ने उसकी सहमति के बगैर गिरवी रखी जमीन का बैनामा 10.50 लाख रुपये का मुआयदा दिखाकर 08 माह के लिए गिरवी रखते हुए बुच्चाखेड़ी निवासी उक्त वकील व गांव तीतरवाडा निवासी एक महिला के नाम ट्रांसफर कर दिया।
उक्त मनदीप शर्मा ने मुझे दो चेक दिए, जिनमें दो लाख रुपये का एक चेक बुच्चाखेड़ी निवासी अधिवक्ता तथा तीन लाख रुपये का दूसरा चेक तीतरवाडा निवासी महिला से लिए गए थे। मनदीप शर्मा ने बैनामा वाले दिन ही शाम को उससे दोनों चेक यह कहकर वापिस ले लिए कि उसे 10.50 लाख रुपये का एक चेक कल दे देंगे। तीन दिन बाद उक्त अधिवक्ता ने पांच लाख रुपये मनदीप शर्मा के खाते में ट्रांसफर कर दिए, जबकि शेष 5.50 लाख रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके बाद, वह मनदीप शर्मा को साथ लेकर अधिवक्ता व उक्त महिला के पास पहुंचा। कहा कि उसने जमीन को गिरवी रखकर जो पैसे लिए थे, उन्हें ब्याज समेत वापिस देने को तैयार है। इसलिए जमीन का बैनामा उसे वापिस कर दो, जिस पर उक्त अधिवक्ता व महिला ने बैनामा वापिस करने से मना कर दिया।
उक्त व्यक्ति के एडवोकेट होने के चलते उसने बार एसोसिएशन कैराना में एक प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अधिवक्ता व उक्त महिला ने बार अध्यक्ष व महासचिव के सामने बैनामा वापिस करने से साफ मना कर दिया। आरोप है कि मनदीप शर्मा ने उक्त अधिवक्ता व महिला के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर उसकी जमीन हड़प ली। आरोप है कि उक्त वकील व महिला ने जमीन का बैनामा वापिस करने की बात कहने पर उसके साथ गए गांव के ही नादिर, ताहिर व तसव्वर को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी गिरोहबंद व्यक्ति है और उन्होंने कई लोगो के साथ में धोखाधड़ी कर रखी है। वहीं, आरोपी अधिवक्ता व महिला का कहना है कि उन्होंने मनदीप शर्मा से बैनामा लिया है, जिसके लेनदेन का सारा रिकार्ड उनके पास उपलब्ध है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति को वह जानते तक नही है। छवि धूमिल करने के उद्देश्य से उनके ऊपर निराधार आरोप लगाए गए है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– अब घर बैठे भरे जा सकेंगे पानी व सीवरेज के बिल, सुविधा शुरु















