हमसे जुड़े

Follow us

11.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान ताला तोड़ घुसे...

    ताला तोड़ घुसे ऑफिस में, अलमारी से चुराए दो लाख रुपए

    Hanumangarh News
    Rawatsar Police Station

    ऑफिस के पीछे स्थित नर्सरी में अलमारी फेंक भागे

    हनुमानगढ़। रावतसर थाना क्षेत्र के गांव खोडा स्थित ऑफिस में रात्रि को ताले तोड़कर घुसे अज्ञात चोर अलमारी में रखी लाखों रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। चोर वारदात को अंजाम देने के लिए ऑफिस में रखी अलमारी उठाकर पीछे ले गए और उसका ताला तोड़कर नकदी निकाल ली। अलमारी को ऑफिस के पीछे बनी नर्सरी में फेंककर भाग गए। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

    पुलिस के अनुसार इन्द्रपाल (55) पुत्र देवीलाल जाट निवासी मोहम्मदपुरिया पीएस रानिया जिला सिरसा, हरियाणा ने हस्तलिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि गांव खोडा में उसका ऑफिस बना हुआ है। तीस अक्टूबर की शाम छह बजे वह ऑफिस बंद कर गांव चला गया। अगले दिन 31 अक्टूबर की सुबह उसके कर्मचारी सुभाष ने फोन पर बताया कि ऑफिस का ताला टूटा हुआ है। इस पर उसने आकर देखा और चैक किया तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति ऑफिस की अलमारी से 2 लाख 2 हजार 750 रुपए निकाल कर ले गया। अलमारी को ऑफिस के पीछे नर्सरी में फेंक दिया। उसने अपने स्तर पर काफी तलाश की परन्तु चोर का पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई प्रेम कुमार को सौंपी। Hanumangarh News