हमसे जुड़े

Follow us

10.2 C
Chandigarh
Wednesday, January 21, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी ईख के खेत में...

    ईख के खेत में पड़ा मिला युवक का गोली लगा शव, सनसनी

    Kairana News
    Kairana News: ईंख के खेत में पड़ा मिला युवक का गोली लगा शव, सनसनी

    जनपद पानीपत के गांव राणा माजरा निवासी परवेज के रूप में हुई मृतक युवक की शिनाख्त

    • प्रथम दृष्टया युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है पुलिस, मृतक के शव के पास से 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस बरामद

    कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव भूरा के जंगल में स्थित ईख के खेत में युवक का सीने में गोली लगा शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव के पास पड़े आधार कार्ड से मृतक युवक की पहचान हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव राणा माजरा निवासी परवेज के रूप में हुई है। युवक के शव को पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है, जिसमें युवक के पड़ोसी गांव गढ़ी बेसक के दो युवकों के साथ आने की बात कही गई है। युवक के शव के पास से 315 बोर का एक तमंचा व खोखा कारतूस भी बरामद हुआ है। वहीं, पुलिस प्रथम दृष्टया युवक की मौत को आत्महत्या मानकर चल रही है।

    बुधवार प्रातः करीब दस बजे पुलिस को भूरा-बराला मार्ग पर स्थित गांव कण्डेला निवासी पवन शर्मा के ईंख के खेत में एक युवक का गोली लगा शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर सीओ हेमंत कुमार व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी जुटाई। युवक के सीने में बाएं ओर गोली लगी थी, जबकि 315 बोर का एक तमंचा युवक के शव के पास पड़ा था, जिसमें खोखा कारतूस फंसा हुआ था। युवक के शव के पास में बाइक की आरसी, आधार व पेन कार्ड भी पड़े थे, जिनसे मृतक युवक की पहचान हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली थाने के गांव राणामाजरा निवासी परवेज(34) पुत्र हाशिम के रूप में हुई। सूचना मिलने पर एएसपी शामली सुमित शुक्ला घटनास्थल पर पहुंचे तथा अधीनस्थ अधिकारियों से घटना के सम्बंध में जानकारी हासिल की। Kairana News

    बाद में प्रभारी संदीप कालखंडे के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किये। पुलिस ने युवक के शव को पंचायतनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक के भाई अरमान ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें अपने भाई परवेज को पड़ोस के गांव गढ़ी बेसक निवासी दो युवकों के साथ आने की बात कही गई है। वहीं, एएसपी सुमित शुक्ला का कहना है कि ईंख के खेत से हरियाणा के युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ है। शव के पास ही एक तमंचा पड़ा मिला है, जिसके अंदर खोखा कारतूस भी है। प्रथम दृष्ट्या युवक द्वारा आत्महत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। हालांकि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के पश्चात ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

    आखिर युवक ने दूसरे राज्य में आकर क्यों की आत्महत्या?

    भूरा के जंगल में पड़े मिले युवक के गोली लगे शव के साथ ही कई सवाल खड़े हो गए है। पुलिस मौके से मिले सबूतों के आधार पर प्रथम दृष्टया युवक द्वारा स्वयं को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या किया जाना मानकर चल रही है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर युवक ने अपने घर से करीब 30 किलोमीटर दूर दूसरे राज्य में आकर ही आत्महत्या क्यों की? जबकि मृतक युवक की आसपास के किसी भी गांव में कोई नजदीक की रिश्तेदारी भी नही है।

    युवक परवेज जनपद करनाल के थाना घरौंडा में दर्ज मारपीट व लूट के एक मामले में भी वांछित बताया गया है, जिसके चलते पुलिस से बचने के लिए वह अपने साथियों के साथ में छिपता फिर रहा था। मृतक युवक के भाई अरमान ने कैराना पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें गांव गढ़ी बेसक निवासी दो युवकों के साथ होने की बात कही गई है। आखिर वह दोनों युवक कहाँ है? हालांकि पुलिस की जांच पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही स्पष्ट हो सकेगा कि युवक की हत्या गई है या फिर उसने आत्महत्या की है। Kairana News

    यह भी पढ़ें:– एम.फिल पास युवक ने गुरुग्राम से प्रॉपर्टी की ठगी कर बिहार में खरीदी जमीन