दस लाख रुपए नहीं दिए तो पोक्सो एक्ट का झूठा मुकदमा करवाया दर्ज

Kairana News
Kairana News: गैंगस्टर के दो आरोपियों को आठ-आठ वर्ष का साधारण कारावास

अब मुकदमे में राजीनामा करने के लिए भी मांग रहे दस लाख रुपए, चार नामजद

हनुमानगढ़। दस लाख रुपए नहीं देने पर महिला थाना में पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करवाने, अब दर्ज करवाए गए मुकदमे में राजीनामा करवाने के लिए दस लाख रुपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में चार जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में मनदीप कौर उर्फ भोली (40) पत्नी चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी निवासी वार्ड छह, सरदूलगढ़ जिला मानसा, पंजाब हाल ओडा जिला सिरसा, हरियाणा ने बताया कि उसका भतीजा हरप्रीत सिंह उर्फ मनप्रीत सिंह उर्फ बंटी ओडा जिला सिरसा में निवास करता है। उसके भतीजे हरप्रीत सिंह के साथ निशा पुत्री लालचंद उर्फ लालाराम निवासी वार्ड छह, दस एसपीडी, सरदारपुरा खर्था तहसील सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर ने इन्स्टग्राम पर चेटिंग शुरू की। निशा ने उसके भतीजे को अपनी बातों में लेकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर निशा उसके भतीजे के पास गांव ओडा आ गई और खुद को बालिग बताते हुए कहा कि वह उसके साथ शादी कर शेष जीवन व्यतीत करना चाहती है। 27 अप्रैल को निशा अपने माता-पिता से मिलकर आने की बात कहकर चली गई।

इसके बाद निशा व सरोज देवी पत्नी लालचंद उर्फ लालाराम निवासी पेट्रोल पम्प के पीछे, टाउन हनुमानगढ़ पहुंचे और उसके पति चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी व भतीजे मनप्रीत सिंह को फोन कर 10 लाख रुपयों की मांग की। रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। सरोज देवी ने कहा कि उसकी पुत्री निशा नाबालिग है। उनके अनेक वकीलों से सम्पर्क हैं, वे उन्हें पोक्सो एक्ट के मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे व फिर सारी उम्र जेल में बैठकर चक्की पिसते रहना। इसके बाद स्वयं को अधिवक्ता व पुलिस कर्मचारी बताकर कई लोगों ने उन्हें फोन किए और 10 लाख रुपए मांगे लेकिन उनसे रुपयों की व्यवस्था नहीं हुई। Hanumangarh News

छह मई को सरोज देवी ने हनुमानगढ़ के महिला पुलिस थाना में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट बीएनएस, पोक्सो एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत उसके भानजे मनप्रीत सिंह, लवली, गुरनाम, मनप्रीत के पिता, मनप्रीत की दादी, मनप्रीत की बुआ, मनप्रीत के फूफा के खिलाफ दर्ज करवाई। इसमें पुलिस कर्मचारियों ने उसके पति चरणजीत सिंह उर्फ चन्नी को 30 मई को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन बाद वह उक्त मुकदमे की पैरवी के लिए हनुमानगढ़ न्यायालय परिसर में पहुंची तो सरोज व निशा मिली। तब निशा ने बताया कि सरोज उसकी मां है। वे उन्हें 10 लाख रुपए दे देंगे तो वे उक्त मुकदमे में राजीनामा लिखकर दे देंगे व उनकी जान छूट जाएगी।

स्कूल दस्तावेज तैयार कर मुकदमों का भय दिखाकर रुपए ऐंठ लिए

तत्पश्चात उसने सरोज व निशा के बारे में पता किया तो ज्ञात हुआ कि सरोज की शादी हुक्म सिंह राजपूत के साथ हुई थी जिससे तीन संतानें सुनीता, सुनैना व सोनू है। सरोज ने हुक्म सिंह को छोड़कर लालचंद उर्फ लालाराम पुत्र सुरजाराम जाट निवासी चक 10 एसपीडी, जाखड़ांवाली तहसील पीलीबंगा के साथ भागकर शादी कर ली। इससे सरोज के दो बच्चे निशा व मुकेश कुमार हैं। लालाराम उर्फ लालचंद के साथ भी सरोज ने झगड़ा कर लिया व तलाक ले लिया। 2019 में सरोज ने महिला थाना में लालाराम उर्फ लालचंद के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। लालाराम से रुपए लेकर राजीनामा कर लिया। सरोज की दो पुत्रियों सुनीता व सुनैना ने अपनी मां के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर अनेकों व्यक्तियों से, बच्चियों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बालिग होने के आधार कार्ड तैयार कर लिए व नाबालिग होने के स्कूल दस्तावेज तैयार कर मुकदमों का भय दिखाकर रुपए ऐंठ लिए।

इनके खिलाफ बीकानेर के खाजूवाला पुलिस थाना में मुकदमा भी दर्ज है। इसके अलावा निशा ने स्वयं को बालिग दर्शित करते हुए अजय कुमार पुत्र लालचंद यादव निवासी ग्राम कानासर जिला बीकानेर के साथ अनुबंध पत्र लिव इन रिलेशनशिप बाबत भी लिखवाया था। निशा ने जशनदीप सिंह पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड 42, सुरेशिया के साथ भी स्वयं को बालिग दर्शित कर शादी की व तत्पश्चात उनसे मोटी रकम लेकर मुकदमे का भय दिखाकर तलाक की लिखा-पढ़ी करवा ली। जिले सिंह पुत्र जगदेवराम जाट निवासी देवसरा पीएस शियानी जिला भिवानी, हरियाणा, संजय पुत्र कृष्णलाल जाट निवासी खीचड़ों की ढ़ाणी पीएस लालगढ़ जिला श्रीगंगानगर के साथ भी इन लोगों ने इसी तरह से ठगी मारी।

सरोज व निशा के अलावा सोनू उर्फ सोनू सिंह पुत्र हुक्म सिंह राजपूत निवासी मुखर्जी कॉलोनी, टाउन व मुकेश कुमार पुत्र लालचंद उर्फ लालाराम निवासी पेट्रोल पम्प के पीछे, टाउन अब भी उनसे उक्त मुकदमे में राजीनामा के लिए 10 लाख रुपयों की डिमांड कर रहे हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच सुरेशिया चौकी प्रभारी एसआई गुरदेव सिंह को सौंपी। Hanumangarh News