
जींद (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Jind News: डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मानवता भलाई केंद्र जींद की साध की साध-संगत द्वारा सर्दी के ठिठुरन को देखते हुए राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाल्मीकि बस्ती जींद में स्कूल बच्चों के लिए सेवा एवं सहयोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा शाखा जींद के सेवादारों धर्मपाल इन्सां, मोनू इन्सां, सुरेश ढांडा, रक्षित इन्सां, विजय इन्सां व साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा 167 मानवता भलाई के कार्य चलाए जा रहे है। Jind News
उनमें से 134वा कार्य क्लॉथ बैंक व बुक बैंक कार्य के तहत जरूरतमंद एवं आउट आॅफ स्कूल बच्चों को स्टेशनरी सामग्री, जैकेट, जूते एवं मोजे वितरित किए गए, जिससे बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिला तथा सर्दी के मौसम में उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की गई। इस अवसर पर रणधीर सिंह ढिल्लों, एपीसी, शौकत खान, ओएसएस को-आॅर्डिनेटर, एसएसए जींद, श्रीमती कमलेश, शिक्षा स्वयंसेवक एवं श्रीमती अंजू उपस्थित रहीं। इस पुण्य कार्य के लिए सभी गणमान्य अतिथियों ने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानव कल्याण एवं शिक्षा हित में कार्यों की सराहना की तथा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने और शिक्षा को अपने जीवन का मजबूत आधार बनाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें:– कबाड़ी की दुकान पर वेल्डिंग के दौरान विस्फोट, दो युवक घायल














