
कोटा (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Works: कोटा जिले के छोटे से गाँव पीपल्दा खुर्द में किसान परिवार के घर में जन्मी एशिया एवं इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर तथा इटावा के राजकीय विद्यालय में शारीरिक अध्यापक 27 वर्षीय रेनु इन्सां ने अपनी शादी के अवसर पर आज अनोखे मानवता भलाई के सेवा कार्य किये। रेनु इंसा की शादी बूंदी जिले की केशोराय पाटन तहसील के गाँव चडी निवासी सत्य प्रकाश शर्मा के साथ हुई। Kota News
एम एस जी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र कोटा की आई टी विंग की सेवादार रेनु इन्सां एवं सत्य प्रकाश दोनों ने ब्लड बैंक जाकर खून दान किया, दोनों ने फलदार पौधे लगाये, झोपड़ियों में जाकर जरूरत मंद 15 बच्चों को जर्सी, मौजे व गर्म टोपियां तथा 40 बच्चों को गर्म लेगी वितरित की। साथ ही 80 बच्चों को स्टेशनरी जिसमें पेन, पेंसिल, रबर, पेन बॉक्स व रजिस्टर सहित 9 बच्चों को स्कूल बैग वितरित किये गए। गायों को हरा चारा खिलाया, पक्षियों को दाना, मछलियों को आटा, बंदरों को केले व डॉग को बिस्किट खिलाये। मानवता भलाई का यह सिलसिला चलता ही गया और दुल्हे सत्य प्रकाश के 5 दोस्तों ने भी अपने दोस्त की शादी की खुशी में खून दान किया, रेनु की सहेली ज्योति इन्सां ने भी खून दान किया। दुल्हन रेनु इन्सां की दोस्तों ने 16 फलदार पौधे लगाये। Kota News
दुल्हा सत्य प्रकाश एवं दुल्हन रेनु इन्सां ने बताया की पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से ही सेवा कार्य संभव हो पाए हैं। उन्होंने बताया की शादी के अवसर पर दिखावा कर फालतू खर्चा करने के बजाए हमने जरूरत मंद बच्चों की मदद करना, सर्दी से बचाव हेतु उनके लिए उपाय करना, पशुओं को चारा, मानवता की सेवा के तहत खून दान एवं शुद्ध वायु व वातावरण की शुद्धता के लिए पौधरोपण कर इंसानियत की सेवा की गई। भगवान की बनाई खलकत की सेवा जहाँ दुल्हे दुल्हन ने की वहीं दोनों के दोस्त भी सेवा कर शादी में शरीक हुए और शादी को यादगार में बदल दिया। मानवता की सेवा कार्य कर संपन्न हुए इस विवाह की सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
यह भी पढ़ें:– Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों ने जरूरतमंद स्कूली बच्चों को वितरित किए जर्सी और जूते














