हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home देश Road Accident...

    Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर पलटी स्लीपर बस, 16 यात्री घायल

    Gurugram News
    Gurugram News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर नूंह जिला में पलटी स्लीपर बस।

    ड्राइवर को नींद आने पर हुआ यह हादसा

    गुरुग्राम/नूंह (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक स्लीपर बस पलट गई। इस हादसे में 16 यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह बस सोमवार की देर रात को दिल्ली से भीलवाड़ा जा रही थी। भांकड़ोजी गांव के निकट हुए इस हादसे की सूचना पाकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया।

    जानकारी के अनुसार सोमवार की रात को एक स्लीपर बस दिल्ली से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई थी। जैसे ही बस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गांव भांकड़ोजी के पास पहुंची तो बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। इससे पहले कि वह बस को संभाल पाता बस अनियंत्रित होकर पलट गई। काफी यात्री नींद में थे। हादसा होते ही यात्रियों में हाहाकार मच गया। बस में सवार रहे 16 यात्रियों को चोटें आई। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया। घायलों को नूंह जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में भर्ती कराया गया। फिरोजपुर झिरका के निजी अस्पताल में भी कुछ घायलों को भेजा गया। Gurugram News

    यहां निशा निवासी विजयनगर दिल्ली, राहुल नौलखा द्वारका कालोनी राजस्थान, अतुल दुबई कारवाल नगर दिल्ली, कन्हैया लाल उदयपुर, धीरज औरंगाबाद पलवल, रीना सुंदर नगर उदयपुर भर्ती कराए गए हैं। दो यात्री दिल्ली निवासी सचिन और पृथ्वी को ज्यादा चोटें आई। उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया। इस घटना को लेकर फिरोजपुर झिरका थाना प्रभारी सुभाष ने मंगलवार को बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हादसे की सही जानकारी मिल सके।

    यह भी पढ़ें:– लूट व बरामदगी के आरोपी को कारावास व अर्थदंड की सजा