सीएस वरुण मेहरा जयपुर चैप्टर के सचिव बने
ICSI Elections 2026: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर में वर्ष 2026 के लिएनई कार्यकारिणी के चुनाव में सीएस सुमित कुमार श्योराण को अध्यक्ष चुना गया है। इसनई कार्यकारिणी में सीएस वैभव तेजवानी (उपाध्यक्ष), सीएस वरुण मेहरा (सचिव), सीएस विवेकशर्मा (तत्काल अध्यक्ष), सीएस श्रुति गुप्ता (सदस्य), सीएस अमृतांशु बलानी (सदस्य),सीएस रजत कुमार गोयल (सदस्य) और सीएस राहुल शर्मा (पदेन सदस्य) बने हैं। इसके अलावामक्खन लाल रैगर जयपुर चैप्टर के कार्यकारी अधिकारी हैं। Jaipur News
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीएस सुमितश्योराण ने जयपुर स्थित कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। वहीं, सीएस राहुल शर्मा, जोजयपुर चैप्टर के पदेन सदस्य हैं, ने आईसीएसआई के उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद के सचिवका कार्यभार भी नईदिल्ली में संभाल लिया है। पदभार कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सीएसविवेक शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए समर्थन और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संस्थानके सभी सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। Jaipur News















