एमएसजी अवतार माह में सेवा का महाकुंभ जारी: पूज्य गुरु जी ने की एक और नए कार्य की शुरूआत
Free Health Check-Up Camps: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह (MSG Bhandara Month) की खुशी में सेवा का महाकुंभ निरंतर जारी है। इस महाकुंभ के तहत बड़े स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने से लेकर जरूरतमंदों की सहायता और नशा मुक्ति तक मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं। Sirsa News
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत डिप्रेशन ग्रस्त लोगों को डिप्रेशन से बाहर निकालने में करेगी मदद
मंगलवार को पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कार्य जोड़ते हुए डिप्रेशन (अवसाद) से पीड़ित लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने की मुहिम की शुरूआत की।

पूज्य गुरु जी ने 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन व नशा छोड़ने आई 3 युवतियों को सेफ मुहिम के तहत ड्राई फ्रूट व प्रोटीन युक्त किटें दी
इस अभियान का उद्देश्य डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों का मार्गदर्शन, सहयोग और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। इस कार्य में ऑनलाइन गुरुकुल से जुड़ी साध-संगत ने भी सक्रिय भागीदारी करने का संकल्प लिया। इसी दौरान फूड बैंक मुहिम के अंतर्गत पूज्य गुरु जी ने स्वयं 10 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें प्रदान कीं। Sirsa News
कैंसर के रोगियों की हुई जांच
वहीं सेफ कैंपेन के तहत नशा छोड़ने वाली युवतियों को इलैक्ट्रोलाइट व प्रोटीन युक्त हेल्दी डाइट किटें वितरित की गर्इं, ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें और नए जीवन की ओर मजबूती से कदम बढ़ा सकें। विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर की कड़ी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 39 कैंसर मरीजों की जांच हुई। इस शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं और मरीजों की जांच की व परामर्श दिया।


विशेषज्ञ चिकित्सकों में हिसार से कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अरुण अग्रवाल और डॉ. साहिल शामिल रहे। इसके साथ ही अस्पताल में आयुर्वेद और नेचुरोपैथी पद्धति से उपचार के कैंप भी लगातार चल रहे हैं। कैंप में दूसरे दिन तक 343 मरीजों का फ्री चैकअप, 14 अति जरूरतमंदों को फ्री दवाइयां, 25 मरीजों को नि:शुल्क पंचकर्मा उपचार, 13 मरीजों की फ्री ब्लड जांच और दो मरीजों की फ्री एमआरआई हो चुकी थी। Sirsa News


आयुर्वेदिक कैंप 21 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें पूजनीय माता आस कौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल सरसा से वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना गोपलानी, डॉ. कुलदीप शर्मा इन्सां, डॉ. शशिकांत इन्सां, डॉ. संगीता इन्सां, डॉ. मुनीष इन्सां सहित मेडिकल ऑफिसर डॉ. जगवीर, डॉ. सिमरन और डॉ. दीपिका अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


वहीं नेचुरोपैथी पद्धति से विभिन्न रोगों के 57 मरीजों ने उपचार का लाभ उठाया और ये कैंप 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें डॉ. रवि, डॉ. विजोय, डॉ. रूपेश और डॉ. नंदिनी सेवाएं दे रही हैं। इन शिविरों के माध्यम से मरीजों को प्राकृतिक उपचार पद्धतियों से लाभ पहुंचाया जा रहा है। सेवा, स्वास्थ्य और सुधार को केन्द्र में रखकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। 21 जनवरी को कैम्प में बच्चों के रोगों की जाँच होगी। Sirsa News















