कार से मिला 24 लाख की नगदी से भरा बैग

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) थाना कबरवाला की पुलिस ने आज नाकेबंदी के दौरान गांव रामसरा निवासी एक व्यकित को 24 लाख रुपए की नगदी सहित काबू करते हुए इसकी सूचना आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है। जानकारी के अनुसार श्रीमुक्तसर साहिब के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल के दिशा निर्देशों पर जिले भर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत इंस्पेक्टर बलवंत सिंह मुख्य थाना अधिकारी कबरवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज पक्की टिब्बी बस स्टेंड के निकट नाके के दौरान सामने से आ रही एक कार को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें रखे बैग से 24 लाख रुपए बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मुकेश कुमार पुत्र इन्द्रसैन निवासी रामसरा जिला फाजिल्का के रुप में हुई है। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को दी। जिन्होंनें मौके पर पहुंचकर अगली कार्रवाइ शुरु कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।