अागरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन की बोगी में लगी आग, मची अफरातफरी

Fire Train,Bogs, Agra,Cantt,Station

आगरा (एजेंसी)।

आतंकी संगठन की धमकी के बाद जारी हाई अलर्ट के बीच बुधवार देर रात कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी बोगी में आग लग गई। घटना से स्टेशन पर अफरातफरी और यात्रियों में दहशत फैल गई। जानकारी होने पर रेलवे का फोर्स और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई। उसने बोगी में लगी आग एक घंटे मशक्कत के बाद काबू में की।

आग लूप लाइन पर खड़ी कंडम बोगी में लगने से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसने रेलवे पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़ा कर दिया है। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह बराबर में लूप लाइन है। यहां पर तीन कंडम बोगी काफी दिनों से खड़ी हैं। बुधवार देर रात एक बोगी से अचानक लपटें निकलने लगीं। इससे प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।

उन्होंने बोगी के लपटों में घिरने की सूचना रेलवे पुलिस को दी, स्टेशन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक विकराल लपटें पूरी बोगी को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। आग दूसरी बोगियों की ओर बढ़ने लगी थी।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पहले दोनों बोगियों को काटकर अलग किया। इसके बाद वह आग को काबू करने की कोशिश में जुट गए। एक घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू कर सके। उधर, आग से अन्य प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति रही। यात्रियों को लगा कि बोगी में सवारी होंगी।

रेलवे द्वारा कंडम बोगी में आग लगने की जानकारी देने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि आतंकी संगठन ने छह जून को प्रमुख रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। इसके बावजूद प्लेटफार्म पर लूप लाइन में खड़ी बोगी में आग लगने की घटना हो गई।

इसने रेलवे पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उधर, पीआरओ डॉ. संचित त्यागी ने बताया कि कंडम बोगी में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्लीपिंग माड्यूल की रिहर्सल तो नहीं कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह पर बोगी में लगी हादसा है या साजिश। रेलवे पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।

दरअसल आतंकी संगठन ने छह जून को पश्रि्वमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, हापुड़ आदि प्रमुख रेलवे स्टेशनों को बुधवार को ही निशाना बनाने की धमकी दी थी। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि कहीं अग्निकांड के पीछे किसी स्लीपिंग सेल के मॉडयूल का हाथ तो नहीं है। जिसके माध्यम से आतंकी संगठन ने रिहर्सल किया हो।

अनहोनी की आशंका पर स्टेशन से भागे प्लेटफार्म पर मौजूद दर्जनों यात्री और उनके साथ आए लोग अनहोनी की आशंका पर स्टेशन से बाहर आ गए। फायर ब्रिगेड द्वारा आग काबू करने के बाद ही स्टेशन पर लौटे। इस दौरान कई यात्रियों की ट्रेन भी छूट गई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।