हमसे जुड़े

Follow us

13.7 C
Chandigarh
Monday, January 19, 2026
More

    Snatching: महिला श्रद्धालु के गले में पहना मंगलसूत्र और चेन झपटा मार कर तोड़ी

    Hanumangarh News
    Chain Snatching: सांकेतिक फोटो

    गोगाजी मन्दिर में परिवार के सदस्यों के साथ धोक लगाने पहुंची थी महिला

    Snatching: हनुमानगढ़। गोगामेड़ी स्थित गोगाजी मन्दिर में परिवार के सदस्यों के साथ धोक लगाने पहुंची महिला श्रद्धालु के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र और सोने की चेन अज्ञात जने ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर झपटा मार कर तोड़ ली। यह वारदात मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

    पुलिस के अनुसार सरला देवी (34) पत्नी जयप्रकाश जाट निवासी मुन्सरी ने अपने पति जयप्रकाश (36) पुत्र अमरसिंह जाट के साथ थाना पहुंचकर रिपोर्ट पेश की कि 30 अक्टूबर को वह, उसका देवर सुभाष, ननद सुमन, बुआ सास गुड्डी, काकी सास शान्ति गोगामेड़ी में गोगाजी मन्दिर में धोक लगाने पहुंचे। वे सभी दोपहर करीब 12-12.30 बजे के लगभग मन्दिर में पहुंचे थे। तब उसके गले में मंगलसूत्र और सोने की चेन थी। वे सभी धोक लगाने मन्दिर के मुख्य गेट पर पहुंचे। वहां पर काफी भीड़-भाड़ थी। धोक लगाकर वापस आते उसने अपने गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र और चेन संभाली तो दोनों चीजें गायब थीं।

    कोई अज्ञात व्यक्ति मन्दिर के मुख्य गेट के पास भीड़ में उसके गले में पहना हुआ सोने का मंगलसूत्र व सोने की चेन को काट कर चोरी कर लिया। यह बात उसने परिवारवालों को बताई। साथ ही अपने पति को फोन कर बुलाया। इसके बाद सभी ने इधर-उधर तलाश की। यह घटना मन्दिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ झपटमारी के आरोप संबंधी धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई महावीर प्रसाद के सुपुर्द की। Hanumangarh News