चार घंटे में निपटाना होगा शादी-ब्याह जैसा कार्यक्रम

A wedding-like program will have to be settled in four hours

कोरोना केसों के मद्देनजर शाम 6 बजे के बाद एसडीएम की इजाजत के बिना नहीं होगा शादी या अन्य कार्यक्रम

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर हरियाणा में अब शादी समारोह या अन्य कार्यक्रम करने के लिए लोगों के पास महज दिन के 12 बजे से शाम के 5 बजे तक का वक्त होगा। यह ऐलान प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को किया। उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना बढ़ रहा है उसमें तय वक्त में यह करना मजबूरी है।

आपको याद दिला दें, ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि हरियाणा सरकार ने 6 बजे के बाद मेडिकल और राशन की दुकानें छोड़कर बाकी सारी दुकानें बन्द करने का आदेश जारी किए थे। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि अगर 6 बजे के बाद किसी को भी कोई कार्यक्रम करना है तो उसके लिए एसडीएम से इजाजत लेनी होगी, लेकिन यह कार्यक्रम भी नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले निपटाने होंगे।

केजरीवाल पर भी विज का तंज

कोरोना की भयानक महामारी के बीच भी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप से स्वास्थ्य मंत्री पीछे नहीं हट रहे हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक को केजरीवाल द्वारा लाइव करने पर कहा कि केजरीवाल देश की किसी भी व्यवस्था को नहीं मानते और सभी व्यवस्थाओं के उल्लंघन करते हैं। विज ने कहा कि गोपनीय बैठक में ऐसा करके केजरीवाल ने बड़ी हिमाकत की है।

कोरोना प्रसार रोकने को बढ़ाई जा रही मैडिकल सुविधाएं

हरियाणा में बीते रोज रिकॉर्ड 11500 कोरोना के मामले सामने आए। ऐसे में क्या हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, इस सवाल के जवाब में विज ने कहा कि जैसे मामले बढ़ रहे हैं, वैसे ही हरियाणा में व्यवस्थाएं बढ़ा दी हैं। विज ने दावा किया कि हरियाणा में पर्याप्त संसाधन हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा में अगर कहीं समस्या आ रही है तो वह निजी अस्पतालों में आ रही है। सरकारी अस्पतालों के पास हर चीज की पूरी तैयारी है। लेकिन निजी अस्पतालों की अपनी सीमा है। विज ने यह भी कहा कि कोविड मामलों को लेकर सरकार ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वह काम तो कर रहा है, लेकिन अगर लोग फोन न उठाये जाने की शिकायतें कर रहे हैं, तो ऐसे में इसकी जांच करवाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।