Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर आई बड़ी अपडेट

Aadhaar Card
आमजन के लिए फ्री आधार कार्ड अपडेट स्कीम का लाभ लेने का अंतिम तिथि

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Aadhaar Card Update: उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अपने आठ से दस साल पहले बने आधार कार्ड (Aadhaar Card) अवश्य अपडेट कराएं। उन्होंने बताया कि 14 जून तक आधार कार्ड अपडेशन का कार्य निशुल्क किया जा रहा है। आधार कार्ड को आॅनलाइन अपडेट कराने के लिए आधार कार्ड धारक को किसी प्रकार के शुल्क की अदायगी नहीं करनी होगी।

उन्होंने बताया कि जिला में जिन व्यक्तियों ने पिछले आठ या दस सालों में आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, ऐसे व्यक्ति को अपना आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए रिहायशी प्रमाण पत्र और स्वयं का पहचान पत्र आॅनलाइन अपलोड करना होगा। (Aadhaar Card)

यूआईडीएआई ने 14 जून तक आॅनलाइन आधार (Aadhaar Card) अपडेट कराने के लिए शुल्क माफ कर नागरिकों को राहत प्रदान की है। उपायुक्त ने बताया कि आधार कार्ड धारक माई आधार पोर्टल से आधार आॅनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, वहीं माई आधार एप में जहां पहचान पत्र के प्रमाण के रूप में स्वीकार्य दस्तावेजों की सूची भी है और पत्ते का प्रमाण भी उपलब्ध है। उन्होंने जिलावासियों से इस नि:शुल्क सेवा का लाभ उठाते हुए आधार कार्ड अपडेट कराने का आह्वान किया है, साथ ही आॅनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने मोबाइल नंबर को आधार में अपडेट रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आठ से दस साल पहले बने आधार अपडेट कराना जरूरी है।

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट

  • https://myaadhaar.uidai.gov.in/ इस पर क्लिक करें और अपना आधार नम्बर डालें।
  • फिर इसके बाद ओटीपी वेरिफाई करें।
  • अपडेट का विकल्प चुनकर आप अपने अनुसार अपडेट कर सकते हैं।
  • फिर आप डॉप लिस्ट में अपना आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को स्केन कर अपलोड किया जा सकता है।
  • फिर आपके पास 14 अंकों का अपडेट अनुरोध जनरेट करना होगा।
  • फिर आपके फोन नम्बर पर आधार कार्ड अपडेट होने की जानकारी आएगी।
  • जब अपडेट हो जाए इसके बाद आप अपना अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड कर लें।

यह भी पढ़ें:– Cyclone Biparjoy: …तबाही की ओर बढ़ रहा है विपरजॉय चक्रवात