New Delhi: इंसुलिन देने को लेकर आप पार्टी ने ईडी पर लगाये ये आरोप, जानिए…

New Delhi
New Delhi: इंसुलिन देने को लेकर आप पार्टी ने ईडी पर लगाये आरोप, जानिए...

arvind kejriwal news: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन न मिले इसलिए जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और तिहाड़ प्रशासन अदालत को गुमराह कर रही है। आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल को इंसुलिन न मिले इसलिए ईडी और तिहाड़ प्रशासन अदालत को गुमराह कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ईडी और जेल प्रशासन ने अदालत में कहा कि उन्होंने केजरीवाल को एम्स के डॉक्टर को दिखाया जो सरासर झूठ है। New Delhi

Trending News: इन्सां फैमिली ने किया ऐसा महान कार्य जिसकी सोशल मीडिया में हो गई चर्चा!

ईडी और तिहाड़ प्रशासन द्वारा अदालत में पेश होने तक केजरीवाल का एम्स के किसी डायबटीज विशेषज्ञ से परामर्श नहीं लिया गया। सुश्री आतिशी ने कहा कि 30 साल से गंभीर डायबटीज के मरीज की इन्सुलिन रोकने के लिए एम्स के एक सामान्य से डाइट चार्ट को अदालत में आधार बनाया गया। उन्होंने ईडी-तिहाड़ प्रशासन अदालत और पूरे देश को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल अपने डॉक्टर से बात न कर सके, इन्सुलिन न ले सके इसलिए यह पूरा षड्यंत्र रच जा रहा है। New Delhi

उन्होंने कहा कि ईडी और तिहाड़ प्रशासन द्वारा अदालत में कहा गया था कि उन्होंने एम्स के डॉक्टरों से संपर्क किया, लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने एम्स के किसी भी डॉक्टर से संपर्क नहीं किया। दुनियाभर में कोई भी डॉक्टर ऐसा नहीं होगा जो कहेगा कि ब्लड शुगर के 300 के पार पहुँचने के बाद बिना इन्सुलिन के उसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अदालत को गुमराह करने की कोशिश की जाती है, एम्स के डॉक्टरों का हवाला दिया जाता है और भाजपा कहती है कि केजरीवाल को इंसुलिन की जरूरत नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here