अभिषेक ही निकला माँ-बाप, बहन और नानी का हत्यारा

Abhishek turned out to be the killer of parents sachkahoon

चारों के सिर में मारी गई थी गोलियां, विजय नगर में पांच दिन पहले हुई थी वारदात

  • पुलिस के सवालों में उलझा आरोपी, खुल गई पूरी वारदात

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। बुधवार को शहर के विजय नगर की बाग वाली गली में हुए चौहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। 19 वर्षीय अभिषेक उर्फ मोनू ने ही अपने माता-पिता, बहन व नानी की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विजय नगर निवासी प्रदीप उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी बबली, बेटी नेहा व सास रोशनी देवी को पांच दिन पहले गोली मार दी थी। प्रदीप, बबली व रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि नेहा गंभीर रुप से घायल हो गई थी। दो दिन बाद नेहा की भी उपचार के दौरान पीजीआई में मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में प्रदीप के साले प्रवीन के ब्यान पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद से ही लग रहा था कि हत्याकांड को अंजाम किसी करीबी ने ही दिया है और इसी आधार पर पुलिस जांच में जुटी थी। मामले में अभिषेक बार-बार अपने ब्यान बदल रहा था, जिस पर पुलिस टीम को शक हुआ और पूछताछ की तो पूरे मामले का पटाक्षेप हो पाया। बुधवार दोपहर को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और दस दिन के रिमांड पर भेजने की मांग की।

अभिषेक ने गढ़ी थी ये कहानी

घटना के बाद आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू ने पुलिस को बताया था कि मैं अपने दोस्तों के साथ एक होटल में खाना खाने गया था। दोपहर 2 बजे के बाद घर वापस लौटा तो घर का मेन गेट बिना कुंडी लगाए बंद था। नीचे के कमरे में गया तो दरवाजा बंद था। ऊपर कमरे में तो वहां का दरवाजा भी बंद मिला। मैंने दोनों दरवाजे खूब जोर-जोर से खटखटाए। मम्मी पापा सहित घर के अन्य नंबरों पर फोन भी मिलाया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। मेरे मन में बहुत डर पैदा हो गया तो मैंने अपने सांपला निवासी मामा को फोन मिलाया और पूरी बात बताई। मामा ने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी। मैंने किसी तरह दरवाजे के लॉक को तोड़ा तो अंदर खून से लथपथ परिजनों को देख मेरे पैरों तले की जमीन खिसक गई। मेरी बहन जोर-जोर से सांस ले रही थी, जिसको वह तुरंत पीजीआई लेकर गया। फिर मामा को फोन करके सारी बात बताई और इसके बाद मैं बेहोश हो गया।

सवालों का सामना हुआ तो खुलती गई परतें

अभिषेक ने पुलिस को गुमराह करने का खूब प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने उससे सवाल पूछे तो वह उलझ गया और पुलिस को इस बारे में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिली थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंगलवार देर रात जब मामले के संदिग्धों से आमने-सामने पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

बेटी के नाम कर दी थी सारी प्रॉपर्टी

चौहरे हत्याकांड को लेकर यह भी चर्चा है कि प्रदीप उर्फ बबलू ने अपनी सारी प्रॉपर्टी अपनी बेटी नेहा ने नाम कर रखी थी, जिसके चलते अभिषेक परिजनों से नाराज चल रहा था। साथ ही यह भी बताया जा रहा कि मामले में अन्य भी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अभिषेक को इस तरह की वारदात को अंजाम देने के लिए बताया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।