तीन साल से फरार शराब तस्कर चढ़ा एसटीएफ बहादुरगढ़ के हत्थे

पंजाब के अबोहर के रहने वाले गौरव उर्फ गुराशीष को जीरकपुर से किया काबू

  • करनाल रेंज पुलिस के आईजी ने घोषित कर रखा है 5 हजार का ईनाम
  • फलों के नीचे छिपाई गयी थी अवैध शराब की पेटियां

पानीपत/बहादुरगढ (सच कहूँ /सन्नी कथूरियां) हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शराब तस्करी से जुड़े एक मामले में करीब 3 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे शातिर बदमाश को काबू किया है। गिरफ्तार आरोपी गौरव उर्फ गुराशीष पंजाब के अबोहर क्षेत्र का रहने वाला है जिसकी हरियाणा पुलिस को पानीपत में 2019 में पकड़े गए अवैध शराब से भरे ट्रक के मामले में तलाश थी।

यह भी पढ़ें:–भाजपा विधायक का बेटा रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार

2019 में पानीपत पुलिस ने पकड़ा था शराब से भरा ट्रक

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार कढर एवं उप-पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र कुमार ऌढर के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एसटीएफ बहादुरगढ़ इंचार्ज इंस्पेक्टर विवेक मलिक की टीम ने पंजाब के जीरकपुर इलाके से शराब तस्करी के आरोपी एवं ? 5 हजार के इनामी मुजरिम गौरव उर्फ गुराशीष को गिरफ्तार किया है। एक गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन को आगे बढ़ाते हुए इंस्पेक्टर मलिक की टीम ने यह सफलता हासिल की है। आरोपी को आगामी कानूनी कार्यवाही के लिए पानीपत जिला पुलिस के हवाले किया गया है।]

प्रवक्ता ने बताया कि दिसंबर 2019 में पानीपत पुलिस के एवीटी स्टाफ ने एक ट्रक को काबू किया था जिसमें ऊपर रखी कीनू की पेटियों के नीचे 1170 पेटियां क्रेजी रोमियों मार्का की अवैध शराब की पेटियां छिपाई गयी थी। कागजात फ्रूट्स की सप्लाई के बनाये गए थे जबकि फलों की आड़ लेकर ट्रक में अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी।

2019 में पानीपत पुलिस ने पकड़ा था शराब से भरा ट्रक

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक जांच के दौरान पता चला था कि बरामद की गई 1170 अवैध शराब की पेटियां पंजाब के राजपुरा से तस्करी करके बिहार ले जाई जानी थी। ट्रक के साथ पकड़े गए ड्राइवर अबोहर फाजिल्का वासी राकेश ने पूछताछ में खुलासा किया था कि वह गौरव उर्फ गुराशीष के कहने पर उक्त शराब से भरे ट्रक को बिहार ले जा रहा था जिसकी एवज में गुराशीष ने उसे 25 हजार रुपये दिए थे। बाद में पानीपत पुलिस ने जून 2020 में इस मामले में ट्रक मालिक जीवन नगर रानियां सिरसा के रहने वाले मुख्तयार सिंह को भी दबोच लिया था।

आगे तफ्तीश के दौरान इस मामले में हिसार निवासी गुरसेवक को भी पंजाब से काबू किया गया और उससे हुई पूछताछ में भी गौरव उर्फ गुराशीष के नाम का खुलासा हुआ था। तभी से ही पानीपत पुलिस गुराशीष को तलाश रही थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया था हालांकि आरोपी पर करनाल रेंज आईजीपी की ओर से 5 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया गया था लेकिन पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद है गिरफ्तारी से बचता आ रहा था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।