महर्षि कश्यप जयंती पर आदर्श पाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

Yamuna Nagar News
Yamuna Nagar News: महर्षि कश्यप जयंती पर आदर्श पाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

छछरौली (सच कहूं/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: महर्षि कश्यप जयंती के उपलक्ष में आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल सिंह ने दर्जनों गांवों में शिरकत की। उन्होंने आज जगाधरी विधानसभा के मंडोली, रामपुर खादर, मलिकपुर खादर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में महर्षि कश्यप की जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। इस दौरान आदर्श पाल सिंह ने कहा कि महर्षि कश्यप हिंदू पौराणिक कथाओं में एक प्रसिद्ध ऋषि हुए। उन्हें सप्तऋषि, या “सप्त ऋषि” भी कहा जाता है, जो सप्तलोक के शासक थे।

कश्यप ऋषि के अनुयायी हैं, जो एक तरह से उनके वंशज हैं। ऋषि कश्यप का विभिन्न ग्रंथों में महत्व है और उन्हें प्राचीन वैदिक काल का महापुरुष माना जाता है। ऋषि कश्यप और उनके वंशजों की कई कहानियां हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। आज जगह जगह कश्यप समाज द्वारा भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर कश्यप समाज के साथ-साथ सभी को बधाई दी और सभी से अपील की कि हमें हमेशा संतों और महापुरुषों की बातों का अनुसरण करना चाहिए और अपने परिवार और बच्चों को शिक्षित करना चाहिए और उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें। Chhachhrauli News

इस अवसर पर जसवंत सिंह संधू, राहुल भान, अमित कुमार जयरामपुर, सचिन कश्यप, साहब कश्यप,सुमित वालिया रादौर, अमित शर्मा रामपुर,राजेश रामपुर, निरोम दमोपुरा, सोनू मंडोली,रिंकू कश्यप,राम कश्यप,पालाराम,सतपाल कश्यप, मास्टर कुलदीप कश्यप,गोपाल कश्यप पहलवान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Reserve Bank of India: रिटेल डायरेक्ट स्कीम के निवेशकों के लिए आरबीआई लाएगा मोबाइल ऐप