Jaipur: आकांक्षा कुमावत बनी “स्ट्राँग वुमन ऑफ राजस्थान”

Jaipur News
Jaipur: आकांक्षा कुमावत बनी "स्ट्राँग वुमन ऑफ राजस्थान"

“Strong Woman of Rajasthan”: जयपुर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर से संबंद्ध राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित 44वीं राजस्थान स्टेट जूनियर (पुरूष व महिला वर्ग) पावरलिफ्टिंग चैम्पिंनयशिप (44th Rajasthan State Junior Powerlifting Championship) की 57 किलोभार वर्ग में आकांक्षा कुमावत ने गोल्ड मेडल जीता है। गांव बावडी, जालौर की मूल निवासी आकांक्षा कुमावत ने सब जुनियर केटेगरी में राजस्थान का पिछला रिकार्ड तोडते हुए 390 किलोग्राम भार उठाकर नया रिकार्ड बनाया है। आकांशा ने प्रतियोगिता के जुनियर एवं सब-जुनियर दोनों केटेगरी में राजस्थान की “स्ट्राँग वुमन” का खिताब हासिल किया। उसने दोनों केटेगरी में गोल्ड मेडल भी जीता है। Jaipur News

जयपुर पावर लिफ्टिंग संघ के कोच लोकेश प्रजापत ने बताया कि कुम्हेर, डीग के आदर्श साधना कॉलेज में चल रही राजस्थान राज्य सब जूनियर/सीनियर इक्विप्ड पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता के पहले दिन 57 किलोभार वर्ग में जयपुर की आकांक्षा कुमावत ने तीन कीर्तिमान बनाए हैं। आकांक्षा ने स्कवेट में 145 किलो बेंच प्रेस में 90 किलो व डेड लिफ्ट में 155 किलो सहित कुल 390 किलो वजट उठाकर स्वर्ण पदक जीता है। आकांक्षा ने स्कवेट, बेंच प्रेस व डेड लिफ्ट तीनों में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आपको बता दें आकांक्षा कुमावत पिछले दो साल पावरलिफ्टिंग में नेशनल स्तर पर भी कई मेडल जीत चुकी हैं। Jaipur News

CBSE 10th Result Science Topper: हनुमानगढ़ की स्कूल टॉपर छात्रा के साइंस में सौ में से सौ अंक