अमेरिका में कोविड महामारी राष्ट्रीय आपातकाल बढ़ाने की घोषणा

America War Strategy

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश में लगे कोविड-19 महामारी राष्ट्रीय आपातकाल को फिर से बढ़ाने की घोषणा की है। बाइडेन ने व्हाइट हाउस में जारी विज्ञप्ति में कहा कि मैंने 13 मार्च 2020 घोषित महामारी के नोटिस को प्रकाशित करने के लिए संघीय रजिस्टर को भेज दिया है। जो कि एक मार्च 2020 देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के विषय में एक मार्च 2021 तक प्रभावी है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय आपातकाल को जारी रखने की जरूरत है और संघीय सरकार को पूरी क्षमता तथा सामर्थ्य के साथ कोविड-19 का मुकाबला तथा जवाब देना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस महामारी से पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।