Nuh Riots: नूंह दंगों में सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने का एक और आरोपी गिरफ्तार

Nuh Riots
Nuh Riots: नूंह दंगों में सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने का एक और आरोपी गिरफ्तार

बिहार का रहने वाला है आरोपी मोहम्मद शाहिद आलम

गुरुग्राम। Nuh Riots: नूंह और सोहना में हुए दंगों के दौरान सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने के एक आरोपी को साइबर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार का रहने वाला मोहम्मद शाहिद आलम है। 31 जुलाई 2023 को नूंह में ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान हुए दंगों में लोगों ने सोशल मीडिया पर अफवाहें भी खूब उड़ाई। ऐसे लोगों की पहचान के लिए साइबर क्राइम पुलिस ने लगातार प्रयास किए। कई लोगों को इसमें गिरफ्तार भी किया गया। नूंह दंगों के दौरान एक युवक लगातार सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डाल रहा था।

सोशल साइट्स पर उसके बारे में पुलिस ने काफी जानकारी हासिल की और धरपकड़ की योजना बनाई। गुरुग्राम पुलिस के साइबर क्राइम एसीपी विपिन अहलावत के मुताबिक जुलाई-अगस्त महीने के दौरान गुरुग्राम व मेवात जिले में हुए दंगों को और अधिक भडक़ाने के आरोप में आरोपी मोहम्मद शाहिद आलम को पकड़ा गया है। वह सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से लगातार भडक़ाऊ पोस्ट डाल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। उसे पकडऩे के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया गया। जगह-जगह छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

एसीपी विपिन अहलावत ने बताया कि आरोपी अपने ट्वीरट एक्स अकाउंट से आमजन के बीच दंगे भडक़ाने, धर्मों में द्वेष बढ़ाने की नीयत से भडक़ाऊ पोस्ट डाल रहा था। जब आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गुरुग्राम में मस्जिद जलाने व ईमाम की हुई हत्या का बदला लेने के लिए उसने भडक़ाऊ पोस्ट डाल थे।