चोटी काटने की अफवाह के बहाने सेना पर टारगेट: आर्मी चीफ

Army Chief, Bipin Rawat, Indian Army, Kashmir

श्रीनगर: आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के चोटी कांड पर शनिवार को कहा कि ऐसी घटनाओं के बहाने कुछ लोग आर्मी और आम जनता को टारगेट कर रहे हैं। ये देश के बाकी शहरों में भी हो चुका है और उसकी सच्चाई सामने आ चुकी है। लेकिन अब जो यहां हो रहा है, वह आतंकियों के फ्रस्ट्रेशन को दिखाता है। कश्मीर में पुलिस अपना काम कर रही है।

रैडिकलाइजेशन रोकने के लिए काम हो रहा

आर्मी चीफ ने कहा, ‘सेना को जो टास्क सौंपा जाता है, वो उसे बहुत अच्छी तरह से पूरा करती है। पाकिस्तान के लिए राजनीतिक तरीके से फैसले लेना चाहिए। ‘लोगों को रैडिकलाइजेशन कर बरगलाया जा रहा है। ये दुनिया के बाकी हिस्सों में भी होता है, लेकिन हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। जम्मू-कश्मीर सरकार, पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि जो कुछ भी सोशल मीडिया के जरिए हो रहा है, उससे लोगों को दूर रखा जाए।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।