मुज़फ्फरनगर में पहली बार आयोजित हुई ASMITA Kickboxing League 2025-26

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में पहली बार आयोजित हुई ASMITA Kickboxing League 2025-26

मुज़फ्फरनगर (अनु सैनी/सच कहूँ)। Muzaffarnagar News: खेल मंत्रालय और ‘खेलो इंडिया’ अभियान के तहत ASMITA Kickboxing League 2025-26 का भव्य आयोजन पहली बार मुज़फ्फरनगर जिले में किया गया। यह प्रतियोगिता 26 अक्टूबर 2025 को आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल, A to Z रोड, मुज़फ्फरनगर में संपन्न हुई।

महिला खिलाड़ियों को मिला मंच

इस लीग का मुख्य उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना रहा। प्रतियोगिता में मुज़फ्फरनगर समेत मेरठ, बिजनौर और सहारनपुर जैसे आसपास के जिलों की कई महिला खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। Muzaffarnagar News

30 स्कूलों ने लिया भाग

कार्यक्रम में करीब 30 स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कई प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेडल भी हासिल किए, जिससे आयोजन स्थल पर उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

विजेताओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद दिसंबर माह तक काबिल खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि के रूप में पहले स्थान पर ₹8000, दूसरे स्थान पर ₹6000 और तीसरे स्थान पर ₹4000 प्रदान किए जाएंगे। Muzaffarnagar News

मुख्य अतिथि और आयोजक रहे उपस्थित

इस अवसर पर सभी स्कूलों के प्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राखी आर्य, मनोज कुमार आर्य, प्रहलाद सैनी सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

यह भी पढ़ें:– कैथल जिले के 14 युवक फिर हुए अमेरिका से डिपोर्ट, डंकी रूट से पहुंचे थे अमेरिका