हमसे जुड़े

Follow us

16.9 C
Chandigarh
Tuesday, January 20, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान जेएलएफ में वि...

    जेएलएफ में विजय राही पहले ‘समाई ग्रांट फॉर क्रिएटिव राईटिंग’ पुरस्कार से सम्मानित

    Jaipur News
    जेएलएफ में विजय राही पहले 'समाई ग्रांट फॉर क्रिएटिव राईटिंग' पुरस्कार से सम्मानित

    जेएलएफ में ‘समाई ग्रांट फॉर क्रिएटिव राईटिंग’ पुरस्कार की हुई घोषणा

    जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) में स्वर्गीय श्रीमती सविता माली की स्मृति में ‘द पोएट्री ऑफ रिमेंबरेंस’ सत्र के दौरान पहले ‘समाई ग्रांट फॉर क्रिएटिव राईटिंग’ पुरस्कार की घोषणा की गई। यह पहला पुरस्कार राजस्थान के युवा कवि और लेखक विजय राही को प्रदान किया गया, जिसके तहत उन्हें 25 हजार रुपए की इनाम राशि का चैक प्रदान किया गया। Jaipur News

    स्वर्गीय श्रीमती सविता माली की स्मृति में घोषणा

    इस दौरान पर जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल की सह-संस्थापक एवं सह-निदेशक नमिता गोखले; जोधपुर से स्वर्गीय श्रीमती सविता माली के पति भरत माली और उनके बच्चे माधर्वी और अर्थविती उपस्थित रहे। उन्होंने विजय राही को पुरस्कार राशि का चैक देकर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर नमिता गोखले ने कहा कि “स्वर्गीय श्रीमती सविता माली जेएलएफ में कई वर्षों से नियमित विजिटर रहीं। कैंसर से निधन के बाद उनकी स्मृति में इस पुरस्कार की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य उभरते और नए लेखकों को बढ़ावा देना है, जिससे उन्हें रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिले।” Jaipur News