जंगलों की आग से जूझ रहा आस्ट्रेलिया, आसमां से बरसी राहत

Rain in australia
Rain in australia

आग प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश | Rain

सिडनी (एजेंसी)। जंगलों में भीषण आग से जूझ रहे ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले 24 घंटे राहत लेकर आए। आग प्रभावित क्षेत्रों में भारी बारिश (Rain) हुई। मौसम विभाग ने अभी और वर्षा होने की उम्मीद जताई है। मौसम विज्ञान ब्यूरो के प्रवक्ता अबरार शबरीन ने बताया, ‘बारिश से अभी थोड़ी राहत मिली है। न्यू साउथ वेल्स तथा दक्षिणपूर्वी ऑस्ट्रेलिया के आसपास क्षेत्र में मॉनसून गतिविधियों के सक्रिय होने की सम्भावना है। न्यू साउथ वेल्स ग्रामीण अग्निशमन सेवा विभाग ने बताया कि जंगलों की आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले 24 घंटों के दौरान आग से प्रभावित हर क्षेत्र में बारिश हुयी है। जो बेहद अच्छी खबर है। हम केवल यही उम्मीद करते है कि आने वाले दिनों में बारिश होती रहे।

गौरतलब है कि आस्ट्रेलिया के इतिहास की सबसे भंयकर जंगली आग के चलते पर्यावरण बुरी तरह से प्रदूषित हो गया है। वहीं वन्य संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है।

क्या है पूरा मामला

  • ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में भीषण आग लगी हुई है।
  • अब तक करोड़ों जीव-जंतुओं की मौत हो चुकी है
  • 26 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
  • सैकड़ों घर जल कर खाक हो गए
  • लोगों को पलायन को मजबूर होना पड़ा

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।