आस्ट्रेलिया: विज्ञान प्रयोगशाला में गलत प्रयोग से स्कूली छात्र हुए घायल

सिडनी (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी शहर के एक प्राथमिक स्कूल में विज्ञान की प्रयोगशाला में गलत प्रयोग करने से कई छात्र घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी। रिपोर्टों के अनुसार, एक छात्र गंभीर रूप से जल गया, जिसे एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल में भर्ती किया गया और कुछ छात्र मामूली रूप से घायल हुए। विज्ञान प्रयोगशाला में सोडियम बाइकाबोर्नेट और मिथाइलेटेड स्प्रिट का उपयोग किया गया था। यह घटना सोमवार को मैनली वेस्ट पब्लिक स्कूल में हुई। एक स्थानीय निवासी ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया कि एक शिक्षक ने विद्यालय के बाहर जमा लोगों को इस घटना की जानकारी दी। शिक्षक ने बताया कि बच्चे विज्ञान का प्रयोग कर रहे थे और इसी दौरान कुछ गलतियां हो गयीं और कुछ बच्चे रसायन से जल गए।

यह भी पढ़ें:– आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जारी: सविता अरोड़ा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।