सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड किये गये वितरित

Siyana News
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड किये गये वितरित

स्याना (सच कहूँ न्यूज)। स्याना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्याना विधायक देवेंद्र लोधी द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये गये। विधायक ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ कर दिया था इस अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सभी सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस केन्द्रों पर सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। Siyana News

स्वास्थ्य मेले लगाकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया जाएगा। परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इसी के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गये है। जिला आयुष्मान कोर्डिनेटर सचिन ने लोगो को आयुष्मान एप के माध्यम से घर बैठे कार्ड बनाने कि जानकारी दी।

स्वास्थ केंन्द्र अधीक्षक डॉक्टर विपिन ने कहा कि अब लाभार्थी अपना आयुष्मान कार्ड खुद बना सकेंगे। इसके लिए उन्हें गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। फिर लाभार्थी के रूप में उसे लागिन कर खुद कार्ड बना सकते हैं।इसके लिए पात्र परिवार में कम से कम छह सदस्य होने चाहिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी, ब्लॉक प्रमुख संजीव चौहान, विजय लोधी, मुकेश भारद्वाज, सुभाष शर्मा, सुधीर प्रधान, देवेंद्र प्रधान, नीरज चौधरी, पवन त्यागी, मनोज त्यागी, कपिल त्यागी सहित अनेको कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। Siyana News

यह भी पढ़ें:– स्विट्जरलैंड में क्रिकेट खेलकर लौटे प्रोफेसर भीष्म सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here