16 सितंबर से शुरू होंगी बीएड की परीक्षा

B.Ed exam sachkahoon

जींद (सच कहूँ न्यूज)। चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की बीएड की परीक्षाएं 16 सितंबर से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में परीक्षा देने का विकल्प दिया हुआ है। जींद के साथ पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल, दादरी व महेंद्रगढ़ के करीब 35 हजार विद्यार्थी ये परीक्षा देंगे। इनमें से करीब 18 हजार विद्यार्थियों ने आनलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना था। जिनमें से करीब 1500 विद्यार्थियों ने वापस आफलाइन परीक्षा देने का विकल्प चुना है। ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल की वजह से ज्यादा अनफेयर मीन्स केस (यूएमसी) बन रहे हैं। विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट और डिग्री कालेजों में इस साल हुई परीक्षाओं में करीब 2300 यूएमसी बनी थी। ज्यादातर यूएमसी आनलाइन परीक्षाओं में बनी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।