दुकान से पैसों से भरा बैग चोरी

Jalandhar News
Jalandhar News : तरनतारन सीमा पर चार चीन निर्मित पिस्तौल और 50 राउंड पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद

जगाधरी (सच कहूँ न्यूज)। कपाल मोचन मेले में एक दुकानदार की दुकान से बैग चोरी हो गया, जिसमें लगभग ढाई लाख रुपये व एक मोबाइल था। पुलिस ने मामले में जांच कर केस दर्ज किया है। गांव बसातियावाला निवासी प्रदीप कुमार बैग बनाने का कार्य करता है। वह बख्शी बैग हाउस जगाधरी से बैग होलसेल रेट पर 8 बोरे खरीदकर मेला कपालमोचन में लेकर आया था। एक बोरे में लगभग 100 पीस छोटे व बड़े होते हैं। Jagadhri News

छोटा बैग 300 रुपये और बड़ा बैग 400 रुपये का होता है। प्रदीप ने बताया कि उसने रविदास मंदिर कपालमोचन के सामने तीन नंबर सरकारी ट्यूबवैल के पास बैगों की दुकान लगा रखी थी। उसकी जितनी भी सेल हो रही थी। उसने सेल का पैसा एक बैग में रखा हुआ था। गत दिवस कपालमोचन मेला में काफी भीड़ थी। दोपहर को उसने अपना रुपयों का बैग चेक किया तो वह नहीं मिला। बैग में लगभग ढाई लाख रुपये व एक मोबाइल था। आस पास पता किया, पर कोई सफलता हाथ नही मिली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी। Jagadhri News

यह भी पढ़ें:– भूत उतारने के नाम पर दो बेटियों को दर्दनाक मौत देने वाला पिता गिरफ्तार