बठिंडा पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

Bathinda Police

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखजीत मान) शुक्रवार को बठिंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की तरफ से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिला पुलिस (Bathinda Police) की तरफ से चलाए गए इस सर्च अभियान में आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारी व मुलाजिम भी शामिल हुए। पुलिस जवानों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान की जांच की। हालांकि पुलिस को चेकिंग के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

यह भी पढ़ें:– फूफा ने कराया था भतीजे का कत्ल

डीएसपी सिटी-1 विश्वजीत सिंह के नेतृत्व में चलाए यह चेकिंग अभियान एक घंटे तक जारी रहा। इस मौके पर डीएसपी सिटी-1 विश्वजीत सिंह ने कहा कि पुलिस की यह रुटीन की चेकिंग थी, जिसमें आरपीएफ व जीआरपी के जवान भी शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ए अभियान चलाया गया। (Bathinda Police) पुलिस ने सुनिश्चित किया की कोई भी संदिग्ध सामान यहां न पड़ा हो। बठिंडा रेलवे स्टेशन पर जब यह तलाशी अभियान चलाया गया, तब स्टेशन यात्रियों से भरा हुआ था। यात्री अपने सामान के साथ रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। पुलिस जवानों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ यात्रियों के सामान की तलाशी ली।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।