बठिंडा पुलिस ने शहर में बढ़ाई सख्ती

Bathinda News
शहर में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की वारदातों पर नकेल कसने के लिए बठिंडा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है

पीसीआर की टीमें रोज सुबह 2 घंटे करेंगी गश्त | (Bathinda News)

  • रात को गलियों-बाजारों में होगी पेट्रोलिंग

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। शहर में बढ़ रही चोरी और लूटपाट की वारदातों पर नकेल कसने के लिए बठिंडा पुलिस ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है, जिसके तहत सोमवार को बठिंडा पुलिस के डीएसपी विश्वजीत सिंह मान ने जवानों और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई। प्लान के अनुसार, पीसीआर की टीमें रोज सुबह 6 से 8 बजे तक गश्त करेगी। वहीं रात को गलियों और बाजारों में पेट्रोलिंग की जाएगी। नाके लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। Bathinda News

डीएसपी विश्वजीत सिंह मान ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों को लेकर एसएसपी बठिंडा के दिशा निर्देशों पर थाना कोतवाली के इलाकों में पीसीआर की गश्त बढ़ाई गई है। खासकर सुबह के समय सैर करने वाले लोगों को सुरक्षित महसूस करने के लिए टीमें सुबह रोजाना पेट्रोलिंग करेंगी। पूरी रात शहर के सभी मुख्य बाजारों और इलाकों में पुलिस टीम गश्त करेगी। उन्होंने कहा कि वह खुद रोजाना पुलिस की पेट्रोलिंग का जायजा लेने के लिए फील्ड में उतरेंगे।

इस मौके पर उनके साथ थाना कोतवाली के इंचार्ज परविंदर सिंह भी मौजूद थे। उनका कहना था कि रोजाना अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहन चालकों की जांच की जाएगी। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है। इस तरह का माहौल बनाया जाए कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस करें। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– पंजाब में बिजली की मांग 14000 मेगावाट से हुई पार