साइबर अपराधियों से हर पल रहें अलर्ट, अपराध होने पर तुंरत डायल करे 1930

dial 1930 sachkahoon

साइबर अपराधों बारे खुद को जागरुक करके बच्चो पर रखे निगरानी : एसपी उदय सिंह मीना

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने कहा कि आज की डिजिटल सोशल मीडिया औऱ तकनीकी नें जीवन को बहुत आसान बना दिया दिया। परिवार का हर सदस्य मोबाईल व इंटरनेट पर निर्भर हो गया है, इसके साथ-साथ बच्चे भी मोबाइल, इंटरनेट के सहारा ले रहे हैं, जो बच्चे नई कुछ एक्टिविटी सीखने के लिए घर में मोबाईल व इंटरनेट का प्रयोग करते हैं और अपने माता-पिता के फोन का प्रयोग करते हैं, परन्तु आपको साईबर (Dial 1930) बुलिंग जैसे साईबर अपराधों बारें खुद को जागरुक करके बच्चों पर भी निगरानी रखनी होगी।

कभी वह किसी साईबर अपराध से शिकार तो नहीं हैं, क्योंकि आज की इस डिजिटल दुनिया में साईबर अपराध के शिकार होने का खतरा बढ़ गया है। खासकर बच्चे नई-नई चीजों को सीखने की उत्सुकता में और कम समझ में इंटरनेट का प्रयोग करते हुए कुछ अनजान ऐप्स व वेबसाइटों पर अपनी जानकारी सांझा करते हैं। इसलिए बच्चे साईबर अपराधियों के चगुंल में आसानी से फंस जाते हैं। साईबर बुलिंग अपराध किसी के साथ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के बारे में कम जानकारी के कारण इसकी चपेट में सबसे ज्यादा बच्चे आते हैं।

इसलिए साईबर अपराधों से बचने के खुद को जागरुक करके बच्चों पर नजर रखें और किसी भी अन्जान व्यक्ति के द्वारा भेजें गये लिंक पर क्लिक न करें और ना ही किसी के साथ अपने फोन में प्राप्त ओटीपी शेयर करें। किसी भी प्रकार का लोभ लालच में अपना-अपना निजी नाम, पता फोन नम्बर इत्यादि किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ सांझा न करें। साईबर अपराधियों से हमें हर समय अलर्ट रहना चहिए, अगर कोई ठगी का शिकार होता है तो तुंरत डायल 1930 (Dial 1930) करें और अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।