Rajasthan Weather Update: इन जिलों के लोग रहें तैयार, होली से पहले हो सकता है कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का वार!

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update: इन जिलों के लोग रहें तैयार, होली से पहले हो सकता है कहीं गर्मी तो कहीं बारिश का वार!

Rajasthan Weather Update: हनुमानगढ़ (सच कहूँ/हरदीप सिंह)। होली से पहले ही गर्मी के तेवर इतने बढ़ गए हैं कि पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी जिलों में लगातार तापमान चरम पर है। 20 मार्च दिन बुधवार की बात करें तो पारा 38.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके अलावा जालौर, डूंगरपुर और फलोदी का अधिकतम तापमान भी 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। फलौदी में तो न्यूनतम तापमान भी 23 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3-4 दिनों में तापमान और अधिक बढ़ सकता है।

एक तरफ दिन के टेम्प्रेचर में तेजी से वृद्धि हो रही है। वहीं दूसरी तरफ कुछ जिले अभी भी ठंडी हवाओं का दंश झेल रहे हैं वहां पर पारा सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम है। बताया जा रहा है कि फलोदी का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी तरह सीकर में भी न्यूनतम तापमान 10.5 दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम है। राजस्थान के विभिन्न जिलों में दिन-रात के तापमान में 20 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्शाया गया है। Rajasthan Weather Update

Jaipur Fire, 5 burnt Alive: आग में 3 बच्चों सहित 5 जिंदा जले! कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती!