हमसे जुड़े

Follow us

15.3 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी देश की आन बान...

    देश की आन बान शान तिरंगा हमें जान से प्यारा है: जय कुमार मलिक

    Ghaziabad News
    Ghaziabad News: देश की आन बान शान तिरंगा हमें जान से प्यारा है: जय कुमार मलिक

    जवान और किसान देश के लिए जीता और मरता है: बिजेंद्र सिंह

    • देश के वीर शहीदों को नमन, भाकियू हमेशा किसनों,मजदूरों और समाज के लिए कार्य करती रहेगी :बिजेंद्र सिंह
    • गाजियाबाद में भाकियू ने निकाली विशाल तिरंगा यात्रा,देश के वीर शहीदों को किया नमन

    गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: जनपद में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकियू ने एक विशाल ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा निकाली। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और प्रदेश प्रवक्ता जय कुमार मालिक के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। और जनपद में जगह – जगह ट्रेक्टर तिरंगा यात्रा निकली गई। दुहाई से मुरादनगर और मोदीनगर से मुरादनगर के अलावा तलहेटा गोक्चर से और lअन्य ब्लॉकों में किसानों ने तिरंगा यात्रा निकली। इस दौरान वीर शहीदों को नमन किया गया और देशभक्ति के नारे लगाए गए। और उत्साह और उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। Ghaziabad News

    भाकियू के पदाधिकारियों, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता जय कुमार मालिक, गाजियाबाद जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है और देश के वीर शहीदों को नमन करना हमारा कर्तव्य है।टेंक देश की सुरक्षा और ट्रेक्टर देश की उन्नति के लिए हैँ,जवान और किसान सर्वदा देश के लिए जीता हैँ और देश के लिए हमेशा मर मिटने को तैयार हैँ।उन्होंने कहा कि भाकियू हमेशा देश और समाज के लिए निरंतर काम करती रहेगी।

    इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता जय कुमार मालिक, प्रदेश उजध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष यशवीर सिंह, पावन चौधरी (दुहाई), भाकियू जिला कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, अभिषेक चौधरी, विनीत चौधरी, सचिन तेवतिया, तहसील मोदीनगर अध्यक्ष अजित चौधरी, पावन चौधरी (लालाराल बापू), दानिश,इरफ़ान चौधरी,डॉ इरशाद अहमद,मनीष चौधरी, ब्रह्मपाल चौधरी, रामनारायण राणा(रोरी), महेश यादव, वेदपाल मुखिया, मुस्तफ़ा (भोजपुर) सिंटू नेहरा, पिंटू चौधरी, परमेन्द्र आर्य पप्पी नेहरा,मनोज गुलिया, नितिन वीरभान आदि सेकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

    ये रहीं तिरंगा यात्रा के दौरान किसानों की प्रमुख मांग | Ghaziabad News

    • किसानों के लिए उचित समर्थन मूल्य की मांग
    • कृषि ऋण माफी की मांग
    • किसानों के लिए पेंशन योजना की मांग
    • कृषि उत्पादों के लिए उचित बाजार की मांग की गई

    यह भी पढ़ें:– राजकीय हाई स्कूल जटमुझेडा में गणतंत्र दिवस व वार्षिक उत्सव धूमधाम से सम्पन्न